WhatsApp
Telegram

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper I Answer Key General Studies 5 Dec 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
4.1/5 - (7 votes)

Q81. काशी लालिमा निम्नलिखित में से किस फसल की प्रजाति है?
(a) गाजर
(b) भिन्डी
(c) प्याज
(d) टमाटर

Q82. भारत में जिन व्यवसायों का विनियोग 1 करोड़ तक तथा कारोबार 5 करोड़ ₹तक है, उन्हें जाना जाता है
(a) छोटे उद्यम
(b) लघु उद्यम
(c) सूक्ष्म उद्यम
(d) मध्यम उद्यम

Q83. निम्नलिखित में से किस/किन राजा/राजाओं को जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चुना गया?
(1) हर्षवर्धन
(2) गोपाल
(3) यशोवर्मन
(4) नन्दिवर्मन पल्लवमल्ल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट
(a) केवल (1), (2) और (4)
(b) केवल (2), (3) और (4)
(c) केवल (2) और (4)
(d) केवल (2) और (3)

Q84. निम्नलिखित में से किस द्वीप को ‘वादे की भूमि के रूप में जाना जाता है?
(a) क्यूबा
(b) जावा
(c) सुलावेसी
(d) मिंडानाओ

Q85. उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में कार्य बल का प्रतिशत है
(a) 18.5%
(b) 23.7%
(c) 30.2%
(d) 31.2%

Q86. निम्नलिखित समूह में से कौन एक अलग है?
(a) टोक्यो
(b) लंदन
(c) न्यूयार्क
(d) बीजिंग

Q87. निम्नलिखित अनुक्रम में ऐसे कितने 3 हैं। जिनके ठीक पहले न तो 6 है और न ही ठीक बाद में 9 है?
9, 3, 6, 6, 3, 9, 5, 9, 3, 7, 8, 9, 1, 6, 3, 9, 6, 3, 9
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक

Q88. निम्नलिखित में से किसे गुरुनानक ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था?
(a) बाला
(b) लहना
(c) मरदाना
(d) श्री चंद

Q89. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (खनिज) – सूची-II (उद्योग जिनमें बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है)
(A) चूना पत्थर – (1) सीमेंट
(B) कॉपर (ताँबा) – (2) बिजली का सामान
(C) बॉक्साइट – (3) हवाई जहाज का निर्माण
(D) मैंगनीज़ – (4) इस्पात
कूट
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 4 3 2 1
(d) 3 4 1 2

Q90. निम्नलिखित संख्या क्रम में, एक गलत संख्या दी गई
2, 6, 16, 38, 84, 168, 368, 750
गलत संख्या है
(a) 38
(b) 84
(c) 168
(d) 750

Q91. निम्नलिखित राज्यों में से किसने ई-राशन कार्ड सेवा सर्वप्रथम प्रारंभ कि?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) दिल्ली

Q92. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित किस ऐतिहासिक मेले में हिंदू और मुसलमान दोनों आते हैं?
(a) नौचन्दी का मेला
(b) बावरो बाबा का मेला
(c) फूलडोल का मेला
(d) बटेश्वर का मेला

Q93. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I (युद्ध) सूची-II (वर्ष)
A. द्वितीय आंग्ल – मैसूर युद्ध 1. 1803-05 ई.
B. द्वितीय आंग्ल – फ्रांसीसी 2. 1780-84 ई.
C. द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध 3. 1878-80 ई.
D. द्वितीय आंग्ल-अफगान 4. 1750-54 ई.
कूट :
A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 3 2 4 1
(c) 1 3 2 4
(d) 4 2 3 1

Q94. मुगल बादशाह द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम सूबेदार था
(a) मुर्शिद कुली खाँ
(b) सरफराज खाँ
(c) शुजाउद्दीन मुहम्मद खाँ
(d) अलीवर्दी खाँ

Q95. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का कौनसा जनपद , नेपाल के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(a) बलरामपुर
(b) श्रावस्ती
(c) कुशीनगर
(d) लखीमपुर खीरी

Q96. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(देश) – (राजधानी)
(a) एंटिगुआ और बारबुडा – सेंट जॉन्स
(b) डोमिनिका – सेंटो डोमिंगो
(c) अल साल्वाडोर – सैन सल्वाडोर
(d) बहामास – नासाउ

Q97. दस दिनों से अधिक दिन तक उपवास करने पर लिवर पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) लिवर में ग्लूकोस स्तर कम हो जाता है
(b) लिवर में ग्लूकोस स्तर अधिक हो जाता है
(c) लिवर में ट्राइग्लिसराइड्स घटने लगता है
(d) लिवर में ट्राइग्लिसराइड्स बढ़ने लगता है

Q98. भारतीय रेलवे के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) 2023 तक शत-प्रतिशत विद्युतीकरण लक्ष्य प्राप्त करना।
(2) 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन नेटवर्क।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) और (2) दोनों
(d) न तो (1) ना ही (2)

Q99. ‘संस्कृति के चार अध्याय’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) जयशंकर प्रसाद

Q100. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक मेले) – (स्थान/क्षेत्र)
(a) जल विहार का मेला – बुन्देलखंड
(b) बटेश्वर का मेला – पश्चिमांचल
(c) बलदेव छठ का मेला – पूर्वांचल
(d) शुक्रताल का मेला – मुज़फ्फर नगर


Leave a Comment

error: Content is protected !!