WhatsApp
Telegram

UPSSSC Forest Guard Answer Key 2022 | UPSSSC Forest Guard Answer Key 21 August 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
2.7/5 - (10 votes)

Q181. परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में मनीष ऊपर से सोलहवाँ और नीचे से उनतीसवाँ स्थान प्राप्त करता है। छह लड़कों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और पाँच इसमें असफल रहे । कक्षा में कितने लड़के थे?
(A) 40
(B) 44
(C) 50
(D) 55

Q182. कुछ लड़के एक पंक्ति में बैठे हैं। P बायें से चौदहवें स्थान पर बैठा है और दायें से सातवें स्थान पर है । यदि Pऔर Q के मध्य चार लड़के हैं, तो पंक्ति में कितने लड़के हैं ?
(A) 19
(B) 21
(C) 23
(D) 25

Q183. दिये गये शब्दों को वर्णमाला के क्रम में सजायें :

  1. Head
  2. Hold
  3. Hammer
  4. Hills
  5. Hulk
    (A) 3 1 4 2 5
    (B) 3 5 4 1 2
    (C) 4 5 1 3 2
    (D) 4 5 3 1 2

Q184. अगली आकृति क्या है ?

image 1

Q185. ऊतक-विज्ञान का सम्बन्ध ऊतकों से उसी प्रकार है जिस प्रकार पारिस्थितिकी का सम्बन्ध __ से है।
(A) पर्यावरण
(B) जीवाश्म
(C) इतिहास
(D) हार्मोन

Q186. सही विकल्प का चयन करें:
18 : 57 : : 24 : ?
(A) 52
(B) 68
(C) 75
(D) 78

Q187. सादृश्य पूरा करें।
संग्रहालय : क्यूरेटर :: जेल : (?)
(A) मैनेजर
(B) मॉनिटर
(C) वार्डन
(D) जेलर

Q188. चार विकल्पों में से आकृति मैट्रिक्स को पूरा करने वाली एक उपयुक्त आकृति का चयन करें।

image 2

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Q189. वह विकल्प चुनें, जो दिए गए संयोजन की पानी की छवि के समान है।
GR98AP76ES

image 3

Q190. उस विकल्प का चयन करें, जो रेखा HN के संदर्भ में दिए गए संयोजन के दर्पण प्रतिबिम्ब से काफी मिलता-जुलता हो।

image 4

Q191. यदि P दर्शाता है ÷
Q दर्शाता है x
R दर्शाता है +
S दर्शाता है –
तो 45 Q 30 P 10 R 12 S 15 का मान क्या है?
(A) 160
(B) 202
(C) 60
(D) 132

Q192. उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए संयोजन के दर्पण प्रतिबिम्ब से काफी मिलता-जुलता हो।
NONVERBALREA

image 5

Q193. यदि E का अर्थ ‘x’ है, F का अर्थ ‘÷’ है, G का अर्थ ‘+’ है और H का अर्थ ‘-’ है, तो
8 G 36 F 6 H 6 E 3 = ?
(A) -2
(B) -4
(C) 13
(D) 5

Q194. निम्नलिखित में, समीकरण में दो चिह्नों को आपस में बदल दिया गया है । समीकरण को सही बनाने के लिए उन दो संकेतों को खोजें।
16 + 4 ÷ 2 – 21 x 7 = 21
(A) – और ÷
(B) x और +
(C) + और –
(D) x और ÷

Q195. एक समूह में 30 लोग हैं । यदि सभी एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं, तो कितने हाथ मिलाना संभव है ?
(A) 870
(B) 435
(C) 30!
(D) 29! +1

Q196. यदि अक्षरों की पुनरावृत्ति की अनुमति नहीं है, तो शब्द, LOGARITHMS के अक्षरों से कितने 3-अक्षर वाले अर्थपूर्ण या बिना अर्थ के शब्द बनाए जा सकते हैं ?
(A) 720
(B) 420
(C) 5040
(D) इनमें से कोई नहीं

Q197. निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। यहाँ कुछ शब्द कृत्रिम भाषा से अनुवादित हैं।
rxztuver means big cat
sleegeen means lion eat
peetuver means raging cat
sleepeet means lion raging
किस शब्द का अर्थ raging है ?
(A) uver
(B) rxzt
(C) geen
(D) peet

Q198. यहाँ कुछ शब्दों का कृत्रिम भाषा से अनुवाद किया गया है।
migenlasan means cupboard
lasanpoen means boardwalk
cuopdansa means pullman
किस शब्द का अर्थ “walkway” हो सकता है ?
(A) poenmigen
(B) cuopeisel
(C) poenforc
(D) इनमें से कोई नहीं

Q199. एक मोटरबोट शांत जल में 5 किमी/घंटा की गति से चल सकती है । यह नदी में धारा के अनुकूल 90 किमी की यात्रा करती है और फिर 100 घंटे लेते हए वापस लौटती है। नदी के प्रवाह की दर ज्ञात कीजिए।
(A) 3 किमी/घंटा
(B) 3.5 किमी/घंटा
(C) 2 किमी/घंटा
(D) 4 किमी/घंटा

Q200. नीचे दी गई आकृति से संभव वर्ग और त्रिकोण गिनें ।

image 6

(A) 26 त्रिकोण, 5 वर्ग
(B) 28 त्रिकोण, 6 वर्ग
(C) 26 त्रिकोण, 6 वर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं

2 thoughts on “UPSSSC Forest Guard Answer Key 2022 | UPSSSC Forest Guard Answer Key 21 August 2022”

Leave a Comment

error: Content is protected !!