WhatsApp
Telegram

UPSSSC Forest Guard Answer Key 2022 | UPSSSC Forest Guard Answer Key 21 August 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
2.7/5 - (10 votes)

Q81. हाल ही में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने किस स्थान पर “हरियाली महोत्सव” का आयोजन किया ?
(A) बेंगलुरू
(B) हैदराबाद
(C) नई दिल्ली
(D) मुंबई

Q82. सर्दियों के मौसम के दौरान, उत्तर-पूर्वी __ देश पर हावी रहती हैं। वे भूमि से समुद्र की ओर बहती हैं और इसलिए, देश के अधिकांश भाग के लिए, यह एक शुष्क मौसम है।
(A) काल बैसाखी
(B) लू
(C) व्यापारिक पवनें
(D) पश्चिमी विक्षोभ

Q83. भारत की जलवायु को _ जलवायु कहा जाता है।
(A) ग्रीष्मकालीन
(B) शीतकालीन
(C) मानसूनी
(D) इनमें से कोई नहीं

Q84. निम्नलिखित में से किस कारक के कारण भारतीय उपमहाद्वीप में मध्य एशिया की तुलना में अपेक्षाकृत हल्की सर्दियाँ होती हैं ?
(A) कर्क रेखा
(B) परिवेशी समुद्र
(C) हिमालय
(D) महासागर धाराएँ

Q85. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा स्थान अतिविषम प्रकार की जलवायु का अनुभव करता है ?
(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं

Q86. निम्नलिखित में से कौन सा केन्द्रशासित प्रदेशों के बीच नीति आयोग के प्रथम राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक (SECI) में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में से एक है ?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) लक्षद्वीप
(C) दमन एवं दीव और दादरा एवं नागर हवेली
(D) अंडमान और निकोबार

Q87. MSME सतत (ZED) प्रमाणन योजना के तहत मध्यम उद्यमों को उनके व्यवसायों में कितने प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी ?
(A) 80%
(B) 50%
(C) 60%
(D) 40%

Q88. विधायी मामलों में, दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) को __ विधेयकों को छोड़कर लगभग समान शक्तियाँ प्राप्त हैं।
(A) धन
(B) संशोधन
(C) संविधान
(D) समेकन

Q89. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जून 2022 में, किस संस्थान को ‘अंतर्राष्ट्रीय संगठन’ के रूप में वर्गीकृत करने को मंजूरी दी ?
(A) वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड
(B) बिमस्टेक (BIMSTEC)
(C) इंटरनेशनल सोलर एलायंस
(D) आपदा रोधी अवसंरचना के लिए गठबंधन (CDRI)

Q90. सिंगापुर ओपन 2022 महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?
(A) वांग झी यी
(B) साएना कावाकामी
(C) साइना नेहवाल
(D) पी.वी. सिंधु

Q91. 2022 विश्व जनसंख्या दिवस की थीम क्या थी ?
(A) 8 बिलियन की दुनिया: सभी के लिए एक लचीले भविष्य की ओर – अवसरों का दोहन और सभी के लिए अधिकार और विकल्प सुनिश्चित करना।
(B) अब महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य और अधिकारों की रक्षा कैसे करें।
(C) कोविड-19 महामारी का प्रजनन क्षमता पर प्रभाव।
(D) परिवार नियोजन एक मानव अधिकार है।

Q92. ब्रोकेड __ की प्रसिद्ध कला कृति है।
(A) लखनऊ
(C) कानपुर
(B) आगरा
(D) वाराणसी

Q93. निम्नलिखित में से किस संस्थान ने जुलाई, 2022 में, ‘विकासशील देशों में जीवन-यापन की लागत के संकट’ (Cost-of-Living Crisis in Developing Countries) रिपोर्ट जारी की ?
(A) विश्व बैंक
(B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) यू.एन.डी.पी.
(D) विश्व आर्थिक मंच

Q94. निम्नलिखित में से किस नृत्य का मूल उत्तर प्रदेश है, जो शास्त्रीय नृत्य के 8 रूपों का हिस्सा है ?
(A) मोहिनीअट्टम
(B) कथकली
(C) कथक
(D) सत्रिया

Q95. महाकुंभ मेले की तिथि खगोलीय रूप से सूर्य, चंद्रमा और __ की स्थिति का अध्ययन करने के बाद निर्धारित की जाती है।
(A) मंगल
(B) बुध
(C) बृहस्पति
(D) शुक्र

Q96. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 के अनुसार, निम्नलिखित में से किस देश का पासपोर्ट दुनिया में सबसे शक्तिशाली है ?
(A) जापान
(B) इटली
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q97. ‘गुजरात एग्रो रेडिएशन प्रोसेसिंग फैसिलिटी (GARPF)’ गुजरात में पहली और भारत में चौथी सुविधा है जिसे यू.एस.डी.ए. (USDA) ए.पी.एच.आई.एस. (APHIS) से निर्यात के लिए यह मंजूरी मिली है।
(A) आम और अनार
(B) केला और ड्रैगन फ्रूट
(C) खजूर और अंगूर
(D) सेब और संतरे

Q98. किस पश्चिम अफ्रीकी देश ने घातक मारबर्ग वायरस के पहले प्रकोप की सूचना दी है ?
(A) नाइजर
(B) घाना
(C) गैम्बिया
(D) माली

Q99. निम्नलिखित में से कौन सा शहर 2022 में आयोजित वर्ल्ड अर्बन फोरम 11 का मेजबान था ?
(A) टोरंटो
(B) पेरिस
(C) जिनेवा
(D) केटोविश

Q100. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत ने जुलाई 2022 में, कृषि-पारिस्थितिकी और प्राकृतिक संसाधनों के सतत प्रबंधन पर एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए ?
(A) जर्मनी
(B) चीन
(C) श्रीलंका
(D) जापान


2 thoughts on “UPSSSC Forest Guard Answer Key 2022 | UPSSSC Forest Guard Answer Key 21 August 2022”

Leave a Comment

error: Content is protected !!