WhatsApp
Telegram

UPSSSC PET Official Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift | UP PET Official Answer Key 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
4.2/5 - (181 votes)

Download UP PET Official Answer Key 2022/ UPSSSC PET Answer Key for the 15 October and 16 October exams. Check UP PET Question paper & Solutions pdf files and Videos.

Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission has conducted the Preliminary Eligibility Test 2022. The examination is conducted at 1900 examination centers in the state including a few in NCR as well.

The examination is the first of a kind being conducted for a state. The Preliminary Eligibility Test is conducted to decide the eligibility of the candidates for upcoming Group C and Group D recruitments. Only the candidates with a valid PET Score will be able to apply for these posts.

UPSSSC PET Answer Key 2022: Important Dates 
EventsDates
UPSSSC PET 2022 Exam Date 15th & 16th October 2022
UPSSSC Official PET Answer Key 2022October 2022 [4th week]
Duration of Raising ObjectionTo be notified
UP PET Final Answer Key Release DateNovember 2022

UPSSSC PET Question Answer 2022 in Hindi Download


Candidates can download UPSSC PET Question Paper 2022 PDF from the link provided below. We also provide a UPSSSC PER Question Answer PDF for our users. Get 08 Booklet Series wise question paper and answer key after the release of it.

UPSSSC PET Official Answer Key 2022 || UP PET Answer Key 2022

UPSSSC PET Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift

UPSSSC PET Official Answer Key 2022, UP Tet Answer Key 2022, upsssc pet answer key pdf, upsssc pet answer key 2nd shift pdf, upsssc pet answer key 2021 pdf,upsssc pet answer key 2022 2nd shift, pet answer key 2022, upsssc pet answer key kaise dekhe, pet Official answer key 2022,upsssc pet answer key shift 2 pdf,upsssc pet exam analysis, upsssc pet exam analysis 1st shift 2022 upsssc pet 16 Oct shift 2nd 2022, UPSSSC Official PET Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift

UPSSSC PET Answer Key 2022 15 Oct 2022 1st ShiftClick Here
UPSSSC PET Answer Key 2022 15 Oct 2022 2nd ShiftClick Here
UPSSSC PET Answer Key 2022 16 Oct 2022 1st ShiftClick Here

Q1. ‘वियरेबल ए. टी. एम. कार्ड्स और ऑफलाइन यू.पी.आई. ‘ किस कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है ?
(A) रुपे
(B) मास्टरकार्ड
(C) वीजा
(D) ऐसमनी
‘Wearable ATM Cards and Offline UPI’ has been launched by which company?
(A) RuPay
(B) MasterCard
(C) VISA
(D) Acemoney

Q2. निम्नलिखित में से कौन से भारत के दो पड़ोसी द्वीप देश हैं ?
(A) सेशैल्स ऑस्ट्रेलिया
(B) मालदीव; म्यांमार
(C) श्रीलंका; मालदीव
(D) लक्षद्वीप; श्रीलंका
Which among the following are two neighbouring island countries of India?
(A) Seychelles; Australia
(B) Maldives; Myanmar
(C) Sri Lanka; Maldives
(D) Lakshadweep; Sri Lanka

Q3. निम्नलिखित में से कौन सी ओमान की राजधानी है ?
(A) मनामा
(B) माले
(C) मॉस्को
(D) मस्कट
Which among the following is the capital of Oman?
(A) Manama
(B) Male
(C) Moscow
(D) Muscat

Q4. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने उद्योग प्रथम ‘वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल’ योजना शुरू की है ?
(A) आई.सी.आई.सी.आई. लोम्बार्ड
(B) एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस
(C) एच.डी.एफ.सी. एर्गो
(D) बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस
Which among the following companies has launched an industry-first ‘Global Health Care’ plan ?
(A) ICICI Lombard
(B) SBI Life Insurance
(C) HDFC ERGO
(D) Bajaj Allianz General Insurance

Q5. निम्नलिखित में से कौन लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष (स्पीकर) थे ?
(A) के. एस. हेगड़े
(B) गणेश मावलंकर
(C) एम. ए. अय्यंगार
(D) हुकम सिंह
Who among the following was the first speaker of the Lok Sabha ?
(A) K.S. Hegde
(B) Ganesh Mavlankar
(C) M.A. Ayyangar
(D) Hukam Singh

Q6. भारत में ‘अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 15 अप्रैल
(B) 1 अगस्त
(C) 1 मई.
(D) 12 दिसंबर
‘The International Workers’ Day’ is observed on which day in India?
(A) 15 April
(B) 1 August
(C) 1 May
(D) 12 December

Q7. निम्नलिखित में से किस शहर को राजस्थान का ‘सफेद शहर’ कहा जाता है ?
(A) बीकानेर
(B) अजमेर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
Which among the following cities is called the ‘White City’ of Rajasthan?
(A) Bikaner
(B) Ajmer
(C) Udaipur
(D) Jaipur

Q8. निम्नलिखित में से एक केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी नहीं है ।
(A) दमन
(B) पुडुचेरी
(C) आइज़ौल
(D) कवरत्ती
Among the following capital of Union Territory.
(A) Daman
(B) Puducherry
(C) Aizawl
(D) Kavaratti

Q9. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल है।
(A) टेनिस
(B) बास्केट बॉल
(C) बेसबॉल
(D) बैडमिंटन
The National Game of the USA is
(A) Tennis
(B) Basket Ball.
(C) Baseball
(D) Badminton

Q10. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने “हिंद स्वराज पुस्तक लिखी है ?.
(A) सरदार पटेल
(B) सरोजिनी नायडू
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) महात्मा गांधी
Who among the following person wrote the book “Hind Swaraj” ?
(A) Sardar Patel
(B) Sarojini Naidu
(C) Jawaharlal Nehru
(D) Mahatma Gandhi

Q11. ‘हरित लेखांकन’ (ग्रीन अकाउंटिंग) का अर्थ है के आकलन को ध्यान में रखते हुए देश की राष्ट्रीय आय का मापन ।
(A) देश के कुल वन क्षेत्र
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) देश के वन क्षेत्र का विनाश
(D) प्रदूषण एवं पर्यावरण हानि
‘Green Accounting’ means measuring the National Income of the country taking into account estimation of
(A) The total forest area of the country
(B) None of these
(C) The destruction of forest cover of the country
(D) Pollution damage and environmental

Q12. “संगाई महोत्सव” निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित किया जाता है ?.
(A) मणिपुर
(B) तमिलनाडु
(C) मेघालय
(D) असम
“The Sangai Festival” is organized which among the following states?
(A) Manipur
(B) Tamil Nadu
(C) Meghalaya
(D) Assam

निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्र. 13 से 17) के उत्तर दीजिए ।

पुराने समय में जो लोग देश की सेवा करना चाहते थे, वे ही राजनीति में आते थे। वे अपने भविष्य की चिंता छोड़कर देश की निःस्वार्थ सेवा में लग जाते थे। आजादी की लड़ाई के समय तक लोगों के अंदर सच्चा देश प्रेम था। बहुत से लोगों ने आज़ादी के आंदोलन में जुड़कर सरकारी नौकरी तक छोड़ दी थी, परिवार का सुख त्याग दिया था और यहाँ तक कि अपने प्राणों का मोह तक छोड़ दिया था। कितने ही सच्चे देशभक्त इस आज़ादी की नींव में समा गए और इतिहास में इनका नाम तक नहीं है । आज भी हमारे देश में अनगिनत नेता हैं जो अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। आवश्यकता पड़ने पर ये लोग तुरंत पार्टी बदलकर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं। नेतागिरी का लोभ निःसंदेह मनुष्य को पतित बनाता जा रहा है। सारा देश नेतृत्व की अभिलाषा का शिकार होता जा रहा है। भाषण, गर्जन, तिकड़म और छल के झूठे वायदों और धोखे की कसमों से सारा सार्वजनिक वातावरण कोलाहलपूर्ण हो गया है। जहाँ देखो वहीं नेताजी नजर आएँगे। लगता यह है कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति अब नेता बनना चाहता है, भले ही उसका कोई अनुगमन करने वाला न हो। देश की सारी सुविधाओं का उपयोग करते हुए ये अपने आप को किसी राजा-महाराजा से कम नहीं समझते। विदेश जाकर महँगा इलाज़ कराते हैं। सत्ता में आने के लिए लम्बे-लम्बे भाषण दिए जाते हैं, गर्जना की जाती है, तिकड़म और छल के झूठे वायदे और धोखे की कसमें खाई जाती हैं, दूसरी पार्टियों पर कीचड़ उछाला जाता है। येन-केन प्रकारेण साम, दाम, दंड और भेद नीतियों का प्रयोग करके अपने गंतव्य तक पहुँच जाते हैं। ऐसे राजनेता देश के युवकों को गलत दिशा दिखाते हैं, परन्तु अपने बच्चों को विदेश में पढ़ने भेजते हैं। ये अच्छी तरह समझते हैं कि मुफ्त की चीजों के लालच में जनता उनको वोट दे ही देगी। ये कभी नहीं चाहेंगे कि लोग शिक्षित होकर अपने अधिकारों के पति

Q13. नेता क्यों नहीं चाहते कि लोग शिक्षित होकर अपने 17 अधिकारों के प्रति जागरूक बनें ? सबसे सही तर्कयुक्त उत्तर कौन सा है ?
(A) लोगों के शिक्षित हो जाने पर लोग वोट के लिए किए गए झूठे वायदों को पूरा करने के लिए दबाव डालेंगे।
(B) शिक्षित हो जाने पर लोग रोज़गार की माँग करेंगे।
(C) लोगों के शिक्षित हो जाने पर नेताओं के पास कुछ भी करने योग्य कार्य नहीं बचेगा।
(D) शिक्षित लोग अपने वोट की असली कीमत पहचानते हैं और जाति और धर्म के आधार पर बनाए गए नेताओं के समीकरणों को बिगाड़ देते हैं।

Q14. निम्नलिखित में आज़ादी से पूर्व के नेताओं की कौन सी विशेषता थी, जो आज के नेताओं में दिखाई नहीं पड़ती ? सबसे सही तर्कयुक्त उत्तर कौन सा है ?
(A) आजादी से पूर्व के नेता सुभाषचंद्र बोस को अपना आदर्श मानते थे।
(B) आज़ादी से पूर्व के नेता अनपढ़ और निर्धन जनता से झूठे वायदे करते थे ।
(C) आज़ादी से पूर्व के नेता अपने व्यक्तिगत स्वार्थों के कारण राजनीति में आते थे।
(D) आज़ादी से पूर्व के नेता देश की सेवा करने के लिए राजनीति में आते थे।

Q15. ये नेता येन-केन प्रकारेण साम, दाम, दंड और भेद नीतियों का प्रयोग करके अपने गंतव्य तक पहुँच जाते हैं। नेताओं का गंतव्य कौन सा है ? सबसे सही तर्कयुक्त उत्तर कौन सा है ?
(A) राष्ट्र की निश्छल सेवा।
(B) जनता द्वारा दिए गए वोटों से चुना जाना।
(C)महँगे इलाज के लिए विदेश जाना।
(D) देश की उन्नति ।

Q16. अनुच्छेद के आधार पर बताइए कि आजकल के अधिकांश नेतागण वोट पाने के लिए जनता की कौन सी दुर्बलता का फायदा उठाते हैं ? सबसे सही उत्तर कौन सा है ?
(A) गरीब जनता को कपड़े और पैसे बाँटते हैं।
(B) अपने स्वार्थ के लिए दल बदलते रहते हैं।
(C) गुंडों और भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर तिकड़म करते हैं।
(D) चुनाव जीतने के लिए जनता को मुफ्त की चीजें देने का वायदा करते हैं।

Q17. नेता लोग पार्टी क्यों बदलते हैं ? सबसे सही तर्कयुक्त उत्तर कौन सा है ?
(A) नेताओं के सिद्धांत से पिछली पार्टी के सिद्धांतों का मेल नहीं खाना।
(B) स्वार्थ सिद्धि के लिए पुरानी पार्टी छोड़कर नई पार्टी में आना।
(C) देश की समस्याओं का हल खोजने के लिए नए-नए प्रयास करना।
(D) नई पार्टी के विचारों से नेताओं के विचारों का मेल खाना।

निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्र. 18 – 22) के उत्तर दीजिए । विचारों का हमारे जीवन में सर्वाधिक महत्त्व होता है। हम जैसे विचार करते हैं, उसी प्रकार की घटनाओं को अपने जीवन में आकर्षित करते हैं। यदि हम उत्साह और आनंद के विचारों में रहते हैं, तो जीवन में अच्छी घटनाओं को -आकर्षित करने लगते हैं और इसके विपरीत निराशा और चिंता के विचार जीवन में दुर्घटनाओं को अपनी ओर खींचते हैं। दूसरी बात विश्वास करने की है। यदि हम स्वयं पर या अपने बनाने वाले पर सच्चा विश्वास करते हैं, तो स्थिति अलग होती है और यदि हम इस जीवन में नकारात्मक सोच भरते रहते हैं, तो हमारा जीवन निराशा के अंधकार से भर जाएगा। क्या आपने कभी जीवन में घटने वाली घटनाओं और अपने अंदर की उस समय की मानसिक विचारात्मक स्थिति का अध्ययन किया है ? यदि आप आशा, उत्फुल्लता और आत्मविश्वास की ऊर्जा से ओतप्रोत हैं, तो कार्य सिद्धि और सफलता के बहुत पास हैं। इसके विपरीत निराशा, कुंठा, भय और संदेह के साथ लिए गए निर्णय सदैव गलत और सफलता के विपरीत होंगे। हमारे अंदर मनोवेग सर्वदा ही विद्यमान रहते हैं और उन्हीं के कारण हमारी मानसिक स्थिति बदलती रहती है। कुछ मनोवेग जैसे क्रोध, शोक, चिरकालीन ईर्ष्या, गहरी चिंता, भय, निराशा आदि के भाव सदा घातक होते हैं और लम्बे समय तक इनकी तीव्रता हमें शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से पंगु बना सकती है। आशा, उत्फुल्लता, प्रसन्नता, मुस्कान, निश्चिंतता, शांति, संतुष्टि, विश्वास, आनंद आदि भाव रचनात्मक होते हैं और लम्बे समय तक इनके अभ्यास द्वारा नीरोगता, समृद्धि और सफलता प्राप्त की जा सकती है। कई वैज्ञानिकों ने प्रयोगों द्वारा इन तथ्यों की पुष्टि की है। आज हम यदि इन विचारों पर ध्यान देना शुरू कर दें तो दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं। वेदों में परमात्मा से यही प्रार्थना की गई है “आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः ।” सभी दिशाओं से नेक विचार मेरी ओर आएँ ।

Q18. हमारा जीवन कब निराशा के अंधकार से भर जाता है ?
(A) जब हम क्रोध, शोक, ईर्ष्या, चिंता, भय, आदि घातक मनोभावों से दर होते हैं।
(B) जब हम बड़ों का सम्मान करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं।
(C) जब क्रोध, शोक, ईर्ष्या, चिंता, भय आदि घातक मनोभाव लम्बे समय तक अपनी तीव्रता से हमें प्रभावित करते हैं।
(D) जब हम आशा, उत्फुल्लता, प्रसन्नता, मुस्कान, रचनात्मक भावों में खोए रहते हैं।

Q19. प्रिय घटनाओं को अपने जीवन में आकर्षित करने के लिए हमें क्या करना चाहिए ?
(A) ईश्वर का लगातार ध्यान और चिंतन करना चाहिए
(B) नीरोगता, समृद्धि और सफलता के विचारों से दूर रहना चाहिए ।
(C) हमारा मनोमस्तिष्क प्रिय विचारों से सदा परिपूरित रहना चाहिए ।
(D) नकारात्मक सोच वाले विचारों का चिंतन करना चाहिए ।

Q20. अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में कैसे बदला जा सकता है ?
(A) ज्योतिषी को अपनी जन्मपत्री दिखाकर ।
(B) सुबह उठकर चींटियों को आटा और चीनी खिलाने से ।
(C) अपने मस्तिष्क के विचारों पर ध्यान देकर लगातार रचनात्मक विचारों द्वारा ।
(D) शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाकर ।


3 thoughts on “UPSSSC PET Official Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift | UP PET Official Answer Key 2022”

Leave a Comment

error: Content is protected !!