WhatsApp
Telegram

UPSSSC PET Official Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift | UP PET Official Answer Key 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
4.2/5 - (181 votes)

Q41. दिये गये वर्षों में से कितने वर्षों में निर्यात, आयात से अधिक था ?
In how many of the given years were the exports more than the imports?
(A) 1
(B) 4
(C) 3
(D) 2

Q42. वर्ष 2003 से 2004 तक आयात में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई थी ?
What was the percentage increase in imports from 2003 to 2004 ?
(A) 56
(B) डेटा अपर्याप्त / Data inadequate
(C) 82
(D) 67

Q43. जैन धर्म का सबसे महत्त्वपूर्ण मौलिक सिद्धान्त है :
(A) कर्म
(B) अहिंसा
(C) वैराग्य
(D) निष्ठा
The most important fundamental principle of Jainism is:
(A) Karma
(B) Non-violence
(C) Vairagya
(D) Loyalty

Q44. निम्नलिखित में से किस शासक के दरबार में बहुत से विद्वानों को ‘नवरत्न’ के रूप में अलंकृत किया गया था ?
(A) चन्द्रगुप्त II
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) श्रीगुप्त
(D) समुद्रगुप्त
In court of which among the following rulers, numerous scholars were adorned as ‘Navratnas’ ?
(A) Chandragupta
(B) None of these II
(C) Srigupta
(D) Samudragupta

Q45. दिल्ली सल्तनत के निम्नलिखित राजवंशों में से किसने सबसे कम अवधि तक शासन किया ?
(A) खिलजी
(B) लोदी
(C) सैयद
(D) तुगलक
Which among the following dynasty of Delhi Sultanate ruled for the shortest time?
(A) Khilji
(B) Lodhi
(C) Sayyid
(D) Tughlaq

Q46. डलहौज़ी ने भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के लिए अवध को कब्जे में लिया ।
(A) सहायक गठबंधन की नीति के माध्यम से
(B) युद्ध छेड़कर
(C) राज्य में अव्यवस्था के माध्यम से
(D) हड़प नीति के माध्यम से
Through the Dalhousie annexed Awadh for the British empire in India.
(A) Policy of Subsidiary Alliance
(B) Waging of war
(C) State being maladministered
(D) Doctrine of Lapse

Q47. हड़प्पा के एक बन्दरगाह का नाम लिखिए ।
(A) लोथल
(B) नागपट्टनम
(C) महास्थानगढ़
(D) सिकन्दरिया
Write the name of a port of Harappa.
(A) Lothal
(B) Nagpattnam
(C) Mahasthangarh
(D) Sikandariya

Q48. बंगाल में आंदोलन के दौरान, तिरंगा झंडा (लाल, हरा और पीला) डिजाइन किया गया था ।
(A), खिलाफत
(B) सविनय अवज्ञा
(C) स्वदेशी
(D) दांडी मार्च
During the movement in Bengal, a tricolour flag (red, green and yellow) was designed.
(A) Khilafat
(B) Civil Disobedience
(C) Swadeshi
(D) Dandi March

Q49. खलीफा की अस्थायी शक्तियों की रक्षा के लिए, मार्च में बॉम्बे में एक खिलाफत समिति का गठन किया गया था ।
To defend the Khalifa’s temporal powers, a Khilafat Committee was formed in Bombay in March
(A) 1919
(B) 1931
(C) 1909
(D) 1930

Q50. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अनुसार मुख्य न्यायाधीश के साथ कितने न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी थी ?
How many judges were appointed along with the Chief Justice according to the Government of India Act, 1935?
(A) 7
(B) इनमें से कोई नहीं / None of these
(C) 6
(D) 5

Q51. निम्नलिखित में से किनके द्वारा ‘1857 की क्रांति’ की शुरुआत की गयी थी?
(A) सिपाहियों
(B) बागान श्रमिकों
(C) किसानों
(D) जमींदारों
“The Revolt of 1857” was started whom among the following?
(A) The sepoys
(B) The plantation workers
(C) The peasants
(D) The zamindars

Q52. अरावली पर्वत श्रेणी में सबसे ऊँचा शिखर कौन सा है ?
(A) डोडाबेट्टा
(C) गुरुशिखर
(D) अनाइमुडी
The highest point in the Aravalli range is:
(A) Dodabetta
(B) Pachmarhi
(C) Gurushikhar
(D) Anaimudi

Q53. ग्रीष्मकाल में उत्तरी मैदानों में बहने वाली पवन कहलाती है :
(A) काल बैसाखी
(B) मैंगो शावर
(C) लू
(D) व्यापारिक पवनें
The wind blowing in the northern plains in summers is known as:
(A) Kaal Baisakhi
(B) Mango Shower
(C) Loo
(D) Trade Winds

Q54. भारत की मानक-याम्योत्तर रेखा है :
(A) 82°30′ पू. देशान्तर
(B) 83°30′ पू. देशान्तर
(C) 82° पू. देशान्तर
(D) 82°50′ पू. देशान्तर
The Standard – Meridian line of India is:
(A)82° 30′ prime 1
(B) 83° 30 E longitude
(C) 82°E longitude
(D) 82°50’E longitude

Q55. निम्नलिखित में से कौन सी घटना की प्रतिक्रिया में भारत छोड़ो आन्दोलन चलाया गया था ?
(A) कैबिनेट मिशन प्लान
(B) वेवेल प्लान
(C) साइमन कमीशन रिपोर्ट
(D) क्रिप्स मिशन की विफलता
In response to which of the following events Quit India Movement launched ?
(A) Cabinet Mission Plan
(B) Wavell Plan
(C) Simon Commission Report
(D) Failure of Cripps Mission

Q56. कौन सा सबसे ऊँचा भारतीय शिखर है?
(A) कंचनजंगा
(B) कामेत
(C) के 10
(D) नंदा देवी
Which is the highest Indian peak?
(A) Kanchenjunga
(B) Kamet
(C) K10
(D) Nanda Devi

Q57. नई आर्थिक नीति को सामान्यतया विकास के मॉडल के रूप में भी जाना जाता है।
New Economic Policy is also popularly called model of development.
(A) CNG
(B) LNG
(C) LPG
(D) PNG

Q58. कोई भी कंपनी एक सरकारी कंपनी है यदि उसमें कम से कम प्रदत्त पूँजी सरकार के अधिकार में होती है ।
(A) 51 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 49 प्रतिशत
A government company is any company in which the paid up capital held by the government is not less than :
(A) 51 percent
(B) 50 percent
(C) 25 percent.
(D) 49 percent

Q59. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में ” नैमिषारण्य” तीर्थस्थान अवस्थित है ?
(A) अयोध्या
(B) मुरादाबाद
(C) सीतापुर
(D) बलिया
In which of the following districts of Uttar Pradesh is “Naimisharanya Pilgrimage situated?
(A) Ayodhya
(B) Moradabad
(C)Sitapur
(D) Baliya

Q60. कृषि तथा ग्रामीण क्षेत्रों को वित्त- पोषण करने वाली एक केन्द्रीय या शीर्ष संस्था है।
(A) सिडबी (SIDBI)
(B) आई.एफ.सी.आई. (IFCI)
(C) नाबार्ड (NABARD)
(D) एक्सिम बैंक (EXIM Bank)
is central apex a or institution for financing agricultural and rural sectors.
(A) SIDBI
(B) IFCI
(C) NABARD
(D) EXIM Bank


3 thoughts on “UPSSSC PET Official Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift | UP PET Official Answer Key 2022”

Leave a Comment

error: Content is protected !!