WhatsApp
Telegram

UPTET Exam Paper Official Answer Key 23 January 2022 Paper 2

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
3.6/5 - (10 votes)

Social Studies & Other Subject Official Answer Key

Q91. दीन-ए-इलाही की स्थापना किसने की ?
(1) अकबर
(2) हुमायूँ
(3) शेरशाह सूरी
(4) मुहम्मद गजनवी

Q92. हवेन सांग किसके शासन काल में भारत आया था ?
(1) हर्षवर्धन
(2) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(3) स्कन्दगुप्त
(4) समुद्रगुप्त

Q93. निम्नलिखित बादशाहों में से किसे ‘कलन्दर’ कहा जाता है।
(1) अकबर
(2) हुमायूँ
(3) शाहजहाँ
(4) बाबर

Q94. बंगाल का विभाजन करने वाला गवर्नर जनरल था।
(1) मिंटो
(2) कैनिंग
(3) मेयो
(4) कर्जन

Q95. कुँवर सिंह किस राज्य के जमींदार थे ?
(1) अवध
(2) जगदीशपुर
(3) बिठूर
(4) बैरकपुर

Q96. तापक्रम विलोमता का अर्थ है
(1) बढ़ती ऊँचाई के साथ स्थिर तापक्रम
(2) बढ़ती ऊँचाई के साथ बढ़ता तापक्रम
(3) बढ़ती ऊँचाई के साथ अस्थिर तापक्रम
(4) बढ़ती ऊँचाई के साथ घटता तापक्रम

Q97. निम्नलिखित जलाशयों में से कौन रिहन्द परियोजना से सम्बन्धित है ?
(1) जवाहर सागर
(2) गोविन्द बल्लभ पंत सागर
(3) गोविन्द सागर
(4) गाँधी सागर

Q98. शिपकी ला प्रसिद्ध पर्वतीय दर्रा है
(1) सिक्किम का
(2) उत्तराखण्ड का
(3) हिमाचल प्रदेश का
(4) जम्मू एवं कश्मीर का

Q99. सामाजिक अध्ययन के अध्यापक को विषय-वस्तु के साथ-साथ ज्ञान होना चाहिए
(1) शिक्षण तकनीक का
(2) शिक्षण विधियों का
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) शिक्षा के उद्देश्यों का

Q100. भूगोल शिक्षण हेतु सर्वाधिक उपयोगी सहायक सामग्री है
(1) फ्लैश कार्ड
(2) मानचित्र
(3) बैरोमीटर
(4) कैलेण्डर

Q101. ‘अष्टाध्यायी’ के लेखक थे
(1) शुकदेव
(2) पाणिनि
(3) वाल्मीकि
(4) वेदव्यास

Q102. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किसके राज्यकाल में हुआ था ?
(1) शिशुनाग
(2) महापद्मानन्द
(3) कालाशोक
(4) उदयभद्र

Q103. अकबर ने ‘इबादत खाना’ का निर्माण करवाया था
(1) दिल्ली में
(2) फतेहपुर सीकरी में
(3) सिकंदरा में
(4) आगरा में

Q104. आर्य समाज की स्थापना हुई थी
(1) 1875 ई. में.
(2) 1870 ई. में.
(3) 1880 ई. में.
(4) 1865 ई. में.

Q105. निम्न में से कौन काकोरी कांड से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) अशफाकउल्ला खाँ
(2) राजेन्द्र लाहिड़ी
(3) सूर्य सेन
(4) रामप्रसाद बिस्मिल

Q106. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग मौलिक अधिकार से संबंधित है ?
(1) भाग III
(2) भाग II
(3) भाग IV
(4) भाग I

Q107. पंचायती राज को सुदृढ़ करने हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान संशोधन किया गया ?
(1) 73 वाँ संशोधन
(2) 44 वाँ संशोधन
(3) 86 वाँ संशोधन
(4) 42 वाँ संशोधन

Q108. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय स्थित है
(1) द हेग
(2) लंदन
(3) पेरिस
(4) न्यूयार्क

Q109. जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन विषय भारतीय संविधान के अंतर्गत किस सूची में शामिल है ?
(1) समवर्ती सूची
(2) संघ सूची
(3) अवशिष्ट विषय
(4) राज्य सूची

Q110. निम्नलिखित में से कौन-सा निदेशक सिद्धांत विदेश नीति से संबंधित है ?
(1) अनुच्छेद 50
(2) अनुच्छेद 49
(3) अनुच्छेद 51
(4) अनुच्छेद 48

Q111. भिलाई इस्पात कारखाना स्थित है
(1) मध्य प्रदेश में
(2) झारखंड में
(3) ओडिशा में
(4) छत्तीसगढ़ में

Q112. निम्नलिखित शैलों में से कौन-सी अवसादी शैल का उदाहरण है ?
(1) शेल
(2) संगमरमर
(3) ग्रेनाइट
(4) स्लेट

Q113. पुच्छल तारे की पूँछ की दिशा सदैव होती है
(1) उत्तर-पूर्व की ओर
(2) सूर्य से दूर
(3) दक्षिण-पूर्व की ओर
(4) सूर्य की ओर

Q114. निम्नलिखित में से कौन भ्रंश से सम्बन्धित है ?
(1) हाँगक
(2) नतिलम्ब घाटी
(3) ग्राबेन
(4) समपनति

Q115. निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय मरुस्थल नहीं है ?
(1) गोबी
(2) अरबिया
(3) कालाहारी
(4) अटाकामा

Q116. निम्नांकित में से कौन-सी शिक्षण सहायक सामग्री महाद्वीपों के आनुपातिक क्षेत्र एवं आकार को दर्शाने में सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(1) ग्लोब
(2) विश्व का प्राकृतिक मानचित्र
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) विश्व का राजनैतिक मानचित्र

Q117. भूगोल शिक्षण की उपयुक्त विधि है
(1) कहानी विधि
(2) वार्तालाप विधि कोई नहीं
(3) इनमें से
(4) भ्रमण विधि

Q118. मानचित्र को समझने की सर्वव्यापी भाषा को समझा जा सकता है
(1) वर्णमाला के अक्षरों द्वारा
(2) रूढ़ चिह्नों से
(3) थीमैटिक मानचित्रों से
(4) रेखाचित्रों से

Q119. यू आकार की घाटी का निर्माण होता है
(1) पवन द्वारा
(2) नदी द्वारा
(3) सागरीय तरंगों द्वारा
(4) हिमनदी द्वारा

Q120. आस्ट्रेलिया की राजधानी है
(1) मेलबोर्न
(2) कैनबरा
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) सिडनी

Q121. ‘राजपूत पेंटिंग’ के लेखक कौन हैं ?
(1) डब्ल्यू जी, आर्चर
(2) राय कृष्ण दास
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) आनन्द के. कुमारस्वामी

Q122. लोक कला का सम्बन्ध हैं
(1) आधुनिक कला से
(2) चित्रकला से
(3) प्रागैतिहासिक कला से
(4) क्षेत्रीय कला से

Q123. ज्यामितीय डिज़ाइन कहते हैं,
(1) वर्ग में बनी डिज़ाइन को
(2) ज्यामितीय आकारों से बनी आकृति को
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) ज्यामितीय आकारों को

Q124. ऐपण का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
(1) महाराष्ट्र
(2) मध्य प्रदेश
(3) उत्तराखण्ड
(4) उत्तर प्रदेश

Q125. हिन्दुस्तानी संगीत में श्रुतियों की कुल कितनी संख्या मानी गई है ?
(1) बारह (12)
(2) तेरह ( 13 )
(3) नौ (9)
(4) बाईस ( 22 )

Q126. “खेल दिवस” कब मनाया जाता है ?
(1) 30 अगस्त
(2) 29 अगस्त
(3) 31 अगस्त
(4) 25 अगस्त

Q127. योग के सम्बन्ध में प्रमुख ग्रन्थ “योग दर्शन” के लेखक कौन हैं ?
(1) महर्षि पतंजलि
(2) महर्षि नारद
(3) महर्षि देवदत्त
(4) महर्षि भरत

Q128. ‘ज़ीइन’ नामक प्रोटीन किस फसल से सम्बन्धित है ?
(1) मक्का से
(2) सोयाबीन से
(3) जई से
(4) धान से

Q129. गाय की कौन-सी नस्ल दुकाजी उद्देश्य की है ?
(1) सिंधी
(2) जर्सी
(3) थारपारकर
(4) गीर

Q130. भारत को कुल कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है ?
(1) 15
(2) 12
(3) 22
(4) 9

Q131. केसर प्राप्त किया जाता है
(1) पुष्प वर्तिका से
( 2 ) पत्ती से
(3) बाह्य दलपुंज से
(4) कलिका से

Q132. मानव शरीर में कुल कितनी पसलियाँ होती हैं ?
(1) चौबीस (24)
(2) छब्बीस (26)
(3) अठ्ठाईस (28)
(4) बाईस (22)

Q133. टी. ए.बी. का टीका किस रोग से बचाव करता है ?
(1) मियादी बुखार
(2) डिफ्थीरिया
(3) काली खाँसी
(4) तपेदिक

Q134. ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(1) 25 जून
(2) 20 जून
(3) 28 जून
(4) 21 जून

Q135. किन वस्त्रों में गोंद के कलफ का उपयोग होता है ?
(1) रेशमी वस्त्र
(2) सूती वस्त्र
(3) नायलॉन वस्त्र
(4) ऊनी वस्त्र

Q136. हिन्दुस्तानी संगीत में शुद्ध और विकृत कुल मिलाकर कितने स्वर होते हैं ?
(1) सात
(2) आठ
(3) ग्यारह
(4) बारह

Q137. चार ताल का प्रयोग किस गायकी के साथ किया जात
(1) ध्रुपद
(2) तराना
(3) ख्याल
(4) धमार

Q138. इनमें से कौन ‘तबला वादक’ नहीं हैं ?
(1) राम दास शर्मा
(2) ज़ाकिर हुसैन
(3) अहमद जान थिरकवा
(4) पं. किशन महा

Q139. प्रथम “राष्ट्रीय खेल” कहाँ आयोजित हुये ?
(1) कोलकाता
(2) मुम्बई
(3) चेन्नई
(4) नई दिल्ली

Q140. “आज भारत को गीता की नहीं, बल्कि फुटबाल के मैदान की आवश्यकता है।” यह किस विचारक ने प्रस्तुत किया है ?
(1) प्लेटो
(2) स्वामी विवेकानन्द
(3) रूसो
(4) राधाकृष्णन

Q141. सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब शुरू किया गया ?
(1) 1957 में
(2) 1955 में
(3) 1960 में
(4) 1952 में

Q142. भारत में उच्चतम न्यायालय ने संविधान के बुनियादी ढाँचे का सिद्धान्त दिया
(1) गोलकनाथ के मामले में
(2) सज्जन सिंह के मामले में
(3) केशवानंद भारती के मामले में
(4) शंकरी प्रसाद के मामले में

Q143. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल एक विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए सुरक्षित रखने की शक्ति रखता है ?
(1) अनुच्छेद 200
(2) अनुच्छेद 108
( 3) अनुच्छेद 213
(4) अनुच्छेद 52

Q144. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन निर्वाचक मण्डल द्वारा किया जाता है, जिसके सदस्य होते हैं
(1) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
(2) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
(3) राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
(4) राज्य सभा के सभी सदस्य

Q145. कौन सा देश दक्षेस का सदस्य नहीं है ?
(1) बांग्लादेश
(2) नेपाल
(3) जापान
(4) भूटान

Q146. केन्द्रिक बीज की संतति है।
(1) प्रमाणित बीज
( 2 ) आधारीय बीज
(3) पंजीकृत बीज
(4) प्रजनक बीज

Q147. केन्द्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान स्थित है
(1) भोपाल
(2) नई दिल्ली
(3) लखनऊ
(4) हैदराबाद

Q148. मार्मलेड बनाने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त फल है
(1) माल्टा
(2) जामुन
(3) बेल
(4) केला

Q149. केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान स्थित
(1) कर्नाटक
(2) महाराष्ट्र
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) नई दिल्ली

Q150. जैली बनाने में किस परिरक्षक का प्रयोग होता है ?
(1) सल्फाइट
(2) पेक्टिन
(3) सल्फर डाईऑक्साइड
(4) शर्करा


Leave a Comment

error: Content is protected !!