Haryana Police SI Male Official Answer Key – 13/10/2021

Q21. श्रेणी को पूरा करने के लिए सही विकल्प चुनें:
A_A_12AB_12_
(A) 1BC3
(B) 11B3
(C) AC13
(D) AIC3
उत्तर – (A) 1BC3

Q22.उत्तराखण्ड के वर्तमान राज्यपाल कौन है?
(A) गुरमीत सिंह
(B) जे. जे. सिंह
(C) सतपाल मलिक
(D) गंगा प्रसाद
उत्तर – (A) गुरमीत सिंह

Q23. श्री जगदीप धनखड़, राज्यपाल पश्चिम बंगाल का जन्म कौन-से राज्य में हुआ?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
उत्तर – (A) राजस्थान

Q24. वर्तमान में देश के गृह सचिव कौन है?
(A) राजीव अरोड़ा
(B) अजीत कुमार
(C) अजय कुमार भल्ला
(D) राजीव गौबा
उत्तर – (C) अजय कुमार भल्ला

Q25. हरियाणा पुलिस से सम्बंधित PTA संक्षेपाक्षर का क्या अर्थ है?
(A) पुलिस ट्रेनिंग अथोरिटी
(B) पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (B) पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी

Q26. निम्नलिखित में से कौन-से देश के साथ भारत की प्रत्यर्पण सन्धि नहीं है?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) कनाडा
उत्तर – (C) चीन

Q27. हाइड्रोफोबिया रोग होता है
(A) चूहे के काटने से
(B) बिल्ली के काटने से
(C) साप के काटने से
(D) कुते के काटने से
उत्तर – (D) कुते के काटने से

Q28. ओलम्पिक ध्वज के पांच रंगीन चक्रों में से लाल चक्र किस देश से सम्बन्धित है?
(A) यूरोप
(B) अफ्रीका
(C) अमेरिका
(D) एशिया
उत्तर – (C) अमेरिका

Q29 निम्नलिखित में से कौन-मा व्यक्ति कर्नाटक की बजाय दूसरे प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा था?
(A) एच. डी. कुमारस्वामी
(B) घरम सिंह
(C) जे. एच. पटेल
(D) एम. करुणानिधि
उत्तर – (D) एम. करुणानिधि

Q30. ‘लाईफ डिवाइन’ के लेखक कौन हैं?
(A) शिवानन्द
(B) अरविन्द घोष
(C) विष्णु शर्मा
(D) अश्वघोष
उत्तर – (B) अरविन्द घोष

Q31. हरियाणा साहित्य अकादमी की प्रमुख पत्रिका कौन-सी है?
(A) हरिप्रभा
(B) हरिगंधा
(C) हरिभूमि
(D) शब्दबूंद
उत्तर – (B) हरिगंधा

Q32. गुरु जम्भेश्वर जी को किसका अवतार माना जाता है?
(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) महेश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) विष्णु

Q33. संविधान के 73 वें संशोधन का संबंध किससे था?
(A) पंचायती राज
(B) कानून और न्याय
(C) कर संरचना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (A) पंचायती राज

Q34. हरियाणा में कृषि क्षेत्रों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर – (B) 3

Q35. हरियाणा में बीज विकास निगम का मुख्यालय कहाँ पर है?
(A) घरोंडा
(B) करनाल
(C) पंचकूला
(D) सिरसा
उत्तर – (C) पंचकूला

Q36. प्राचीन समय में हरियाणा किस नदी के किनारे स्थित था?
(A) चापरा
(B) यमुना
(C) मार्का
(D) सरस्वती
उत्तर – (D) सरस्वती

Q37. भारतीय संविधान में वह संशोधन, जिसने मतदान आयु घटाकर 21 से 18 वर्ष तक कर दिया था
(A) 61 वा
(B) 62 वा
(C) 42 वा
(D) 44 वा
उत्तर – (A) 61 वा

Q38. भौगोलिक दृष्टि से भारत का कौन-सा जिला सबसे बड़ा है?
(A) लेह-लद्दाख
(B) कच्छ
(C) जैसलमेर
(D) अहमदनगर
उत्तर – (B) कच्छ

Q39. एवलांच किसे कहा जाता है?
(A) समुद्री तूफान को
(B) भूकम्प को
(C) हिमस्खलन को
(D) ज्वार-भाटा को
उत्तर – (C) हिमस्खलन को

Q40. हरियाणा में सी. आई. डी. के मुखिया निम्नलिखित में से कौन है?
(A) पी. के. अग्रवाल
(B) आलोक मित्तल
(C) अखिल मोहम्मद
(D) विजय वर्धन
उत्तर – (B) आलोक मित्तल


Leave a Comment

error: Content is protected !!