WhatsApp
Telegram

Rajasthan CHO Answer Key 19 Feb 2023 | RSMSSB CHO Answer Key

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
1.2/5 - (4 votes)

Rajasthan CHO Answer Key 19 Feb 2023: Rajasthan CHO Answer Key 2023, RSMSSB CHO Answer Key 2023, Community Health Officer (CHO) 2022 to be organized by Rajasthan Staff Selection Board (Rajasthan CHO Answer Key 2022 PDF) Written Examination for Health Officer from 19 February 2023 Will be done on 2023. RSMSSB CHO exam will be conducted from 10:30 AM to 12:00 PM

Rajasthan CHO Answer Key 19 Feb 2023

Rajasthan CHO Answer Key 2023 Download PDF, RSMSSB CHO Answer Key 2023, Rajasthan CHO Answer Key 2023, Rajasthan CHO Answer Key 19 Feb 2023, Rajasthan CHO Answer Key 2023 Download Questions Paper, Rajasthan CHO ANSWER KEY 2023, Rajasthan CHO 19 February 2023 Question Paper, Rajasthan CHO Official Answer Key, Rajasthan CHO Exam Paper Solution, Rajasthan CHO 19 February 2023 Answer Key, RSMSSB CHO 19 Feb 2023 Answer Key, CHO Paper 19 February 2023 PDF Download, Rajasthan CHO Answer Key 19 Feb 2023 ,cho 19 feb answer key pdf download, CHO 19 feb answer key pdf download, CHO 19 feb paper pdf,

Rajasthan CHO Answer Key 19 Feb 2023

OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post NameCommunity Health Officer (CHO)
Vacancies3531
Job LocationRajasthan
Last Date to ApplyDecember 7, 2022
Exam Date NoticeExam Date
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
Download Paper PDF Click Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Rajasthan CHO Answer Key 19 Feb 2023
Rajasthan CHO Answer Key 19 Feb 2023
Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 1Click Here
Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 2Click Here
Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 1 Click Here
Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 2 Click Here
Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 1 Click Here
Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 2 Click Here

Rajasthan CHO Answer Key 19 Feb 2023 | RSMSSB CHO Answer Key 19 Feb 2023

Paper की PDF OR Answer Key के Liye Click करेClick Here

Q1. कौनसी क्रिया कोलिनर्जिक दवाओं की क्रिया है?
(A) प्यूपिल का संकुचन करना
(B) लार स्त्राव में वृद्धि करना
(C) स्मूथ मांसपेशियों की टोन कम करना
(D) हृदयगति को कम करना

Q2. प्रसवोत्तर रक्तस्राव को योनि प्रसव से जुड़े _ अधिक अनुमानित रक्त हानि के रूप में परिभाषित किया गया है।
(A) 200 मि.ली.
(B) 400 मि.ली.
(C) 500 मि.ली.
(D) 300 मि.ली.

Q3. __ मि.ली. / 24 घंटे से कम मूत्र उत्पादन को एन्यूरिया के रूप में जाना जाता है।
(A) 800
(B) 500
(C) 100
(D) 300

Q4. पी.एम.जे.ए.वाई. का पूर्ण रूप है-
(A) प्रधानमंत्री जल आवेदन योजना
(B) प्रधानमंत्री जन आयुष्मान योजना
(C) प्रधानमंत्री जन आवास योजना
(D) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

Q5. सी.पी. आर. प्रदान करते समय, वयस्क के लिए कम्प्रेशन डेप्थ कम से कम ……. होनी चाहिए।
(A) 2 इंच
(B) 1 इंच
(C) 5 इंच
(D) 3 इंच

Q6. SARS का मतलब है
(A) सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
(B) स्टैण्डर्ड एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
(C) सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिम्पटम्स
(D) सब एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम

Q7. माँ की छाती पर अपरिपक्व शिशुओं की देखभाल के लिए त्वचा से त्वचा की स्थिति __ का घटक है।
(A) बाल कल्याण और स्वास्थ्य देखभाल
(B) प्रसव पूर्व देखभाल
(C) कंगारू मदर केयर
(D) आई.सी.डी.एस. योजना

Q8. आंत्रज्वर का मुख्य कारण है
(A) ई. कोलाई
(B) लीशमैनिया
(C) साल्मोनेला टाइफी
(D) कोक्सिएला बर्नेटी

Q9. निम्नलिखित में से किस वर्ष जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (JSSK) शुरू किया गया था?
(A) 1999
(B) 2011
(C) 2015
(D) 2005

Q10. आयुष्मान भारत दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?
(A) 30 अप्रैल
(B) 1 जुलाई
(C) 2 मई
(D) 28 जनवरी

Q11. डी.पी. टी. (DPT) वैक्सीन में ‘डी’ (D) का अर्थ है
(A) डर्मेटाइटिस
(B) डिमेंशिया
(C) डायरिया
(D) डिप्थीरिया

Q12. आई.सी.एम.आर. – एन.आई.एन. 2020 के अनुसार, गर्भावस्था की दूसरी तिमाही में अतिरिक्त प्रोटीन की आवश्यकता है
(A) 9.5 g/day
(B) 11.5 g/day
(C) 11.0 g/day
(D) 10.5 g/day.

Q13. मेडिकल गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली दवा है-
(A) मिफेप्रिस्टोन
(B) प्रोजेस्टेरोन
(C) क्लोमीफीन
(D) लोपरामाइड

Q14. सारकोमा का अर्थ किस अंग / उत्तक का कैंसर होता है?
(A) ग्रंथियाँ
(B) त्वचा
(C) लसीका उत्तक
(D) संयोजी उत्तक

Q15. एफ.एस.एस.ए.आई. (FSSAI) के कार्यान्वयन के लिए इनमें से कौन सा प्रशासनिक मंत्रालय है?.
(A) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय
(C) कृषि और सहकारिता विभाग
(D) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

Q16. गर्भधारण पूर्व की अवधि में पर्याप्त फोलेट का सेवन निम्नलिखित में से किसको रोकने में मदद करता है?
(A) क्रेटीनिज़म (बौनापन)
(B) गर्भावधि मधुमेह
(c) न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट (तंत्रिका नली दोष)
(D) मानसिक मन्दता

Q17. निम्नलिखित में से कौन सा रक्त समूह सार्वत्रिक स्वीकृतकर्ता है?
(A) O-
(B) B
(C) A
(D) AB+

Q18. हाइड्रोसील क्या है?
(A) नेत्रगोलक में द्रव जमाव
(B) पेट में द्रव का जमा
(C) मस्तिष्क में द्रय जमाव
(D) अंडकोष में द्रव जमा

Q19. बीमारी को रोकने या पता लगाने के उद्देश्य से को स्वस्थ मानने वाले व्यक्ति द्वारा की गई कोई गतिविधि को कहा जाता है
(A) स्वास्थ्य व्यवहार
(B) खुद की देखभाल
(C) स्क्रीनिंग
(D) नैदानिक देखभाल

Q20. रिंगर लैक्टेट इंद्रावीनस घोल में __ नहीं है।
(A) मैग्नीशियम क्लोराइड
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) पोटेशियम क्लोराइड
(D) कैल्शियम क्लोराइड

Q21. RBSK में 4 ‘D’ शामिल हैं, सिवाय –
(A) जन्म के बाद दोष
(B) विकास संबंधी देरी
(C) बचपन के रोग
(D) कमी की स्थिति

Q22. निम्नलिखित में से कौन सा किसी रोग की व्यापकता को व्यक्त करने का सही तरीका है?
(A) व्यापकता = घटना दर रोग की अवधि
(B) व्यापकता = घटना दर + रोग की अवधि
(C) व्यापकता = घटना दर x रोग की अवधि
(D) व्यापकता अवधि = घटना दर / रोग की

Q23. थ्रोम्बोसाइटोपीनिया का अर्थ है
(A) कम प्लेटलेट काऊंट
(b) अधिक प्लेटलेट काऊंट
(C) धमनी में थक्का
(D) हाइपरकोएगुलं

Q24. स्नेलेन चार्ट का क्या उपयोग है?
(A) पीलिया का निदान करने के लिए
(B) दृश्य तीक्ष्णता का आकलन करने के लिए
(C) कलर ब्लाइंडनेस (वर्णांधता) का आकलन करने के लिए
(D) मोतियाबिंद का निदान करने के लिए

Q25. अचानक झटके से नवजात शिशु के हाथ-पैरों का अचानक विस्तार और फैलाव कहलाता है।
(A) मोरो रिपलेक्स
(b) बेबिन्सकी रिफ्लेक्स
(C) गैग रिफ्लेक्स
(D) ग्रास्प रिफ्लेक्स

Q26. क्रैक्ड पॉट साउंड या मैकवेन साइन किसका लाक्षणिक चिन्ह है?
(A) हाइड्रोसिफलस
(B) स्पाइना बाईफिडा.
(C) मैनिंजाइटिस
(D) पाईलोरिक स्टेनोसिस

Q27. पोर्टल शिरा उच्च रक्तचाप किस में होता है?
(A) डायबिटीज़ मेलाईटिस
(B) लीवर सिरोसिस
(C) कोलीसिस्टाइटिस
(D) नेफराइटिस

Q28. गर्भावस्था के दौरान कुशल स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों द्वारा प्रदान की जाने वाली देखभाल कहलाती है.
(A) शल्य चिकित्सा पश्चात देखभाल
(B) प्रसवोत्तर देखभाल
(C) प्रसव पूर्व देखभाल
(D) विशेष स्वास्थ्य देखभाल

Q29. हेमोपोइसिस का अर्थ है –
(A) आर.बी.सी. का संश्लेषण
(B) आर.बी.सी. का टूटना
(C) प्रोटीन का संश्लेषण
(D) डी.एन.ए. का संश्लेषण

Q30. निम्नलिखित सभी पी.सी.ओ.डी. में सही हैं. सिवाय
(A) एल. एच. एवं ↓ एफ. एस.एच.
(B) ↓ एल. एच. एवं ↑ एफ. एस.एच.
(C) ओलिगोमेनोरिया
(D) हिर्सुटिज़्म

Q31. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संदर्भ में. निम्नलिखित में से कौन एक प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता ‘आशा’ का कार्य नहीं है?
(A) पोषण और टीकाकरण के बारे में जानकारी प्रदान करना
(B) प्रसव पूर्व देखभाल की जांच के लिए महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा से जोड़ना
(C) बच्चे के प्रसव का संचालन
(D) गर्भावस्था की शुरुआती पहचान के लिए गर्भावस्था परीक्षण किट का उपयोग करना

Q32. पानी की कठोरता _ लवण की उपस्थिति के कारण होती है।
(A) क्लोरीन
(B) बोरॉन
(C) मैग्नीशियम
(D) पोटेशियम

Q33. (बंध्यतारोध), वसा में घुलनशील विटामिन है
(A) विटामिन D
(B) विटामिन K
(C) विटामिन E
(D) विटामिन A

Q34. डिब्बाबंद खाद्य विषाक्तता आमतौर पर निम्नलिखित में से किस सूक्ष्मजीव से जुड़ी होती है ?
(A) क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम
(B) विब्रियो कॉलेरी
(C) स्टैफिलोकोकस ऑरियस
(D) टीनिया सोलियम

Q35. सबसे आम जन्मजात हृदय विसंगति है
(A) पेटेंट डक्टस आरटीरिओसिस
(B) एट्रीयल सेप्टल डिफेक्ट
(C) ट्राईकस्पिड एट्रेसिया
(D) वेन्ट्रीक्युलर सेप्टल डिफेक्ट

Q36. कोलोस्टोमी एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसका अर्थ –
(A) कोलन की सफाई या इरिगेशन
(B) सम्पूर्ण कोलन को निकालना
(C) पेट के द्वारा कोलन को खोलना
(d) पेट में कृत्रिम छेद बनाना

Q37. श्वास लेने का एक असामान्य तरीका जिसमें बारी-बारी से एपनिया और गहरी, तेजी से श्वास लेने की विशेषता है
(A) कायनी स्टोक्स श्वसन
(B) कुसमॉल श्वसन
(C) युप्निया
(D) हाइपरवेंटीलेशन

Q38. एक जराचिकित्सक रोगी ऑस्टियोपोरोसिस के जोखिम को कम करने के लिए कैल्शियम और विटामिन डी की खुराक प्राप्त करता है, यह किस प्रकार की रोकथाम है?
(A) प्राथमिक रोकथाम
(B) द्वितीयक रोकथाम
(C) तृतीयक रोकथाम
(D) प्रीमोर्डियल रोकथाम

Q39. जनसांख्यिकी चक्र के किस चरण में निम्न जन्म दर और निम्न मृत्यु दर की विशेषता है ?
(A) उच्च स्थिर
(B) प्रारंभिक विस्तार
(C) निम्न स्थिर
(D) देर से विस्तार

Q40. उप स्वास्थ्य केंद्र में, आई.यू.डी. किसके द्वारा डाली जाती है?
(A) मल्टी-पर्पस वर्कर (एम.पी. डब्ल्यू) महिला
(B) आशा
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


1 thought on “Rajasthan CHO Answer Key 19 Feb 2023 | RSMSSB CHO Answer Key”

Leave a Comment

error: Content is protected !!