WhatsApp
Telegram

UPSSSC PET Official Answer Key 2022 15 Oct 2022 2nd Shift | UP PET Official Answer Key 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
4.3/5 - (233 votes)

Q41. कुल 41. यदि वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों पर खर्च की गई राशि ₹ 1,80,00,000 हो, तो आधारभूत संरचना पर खर्च की गई राशि छात्रावास पर खर्च की गई राशि से कितनी अधिक है? If the total amount spent on various sectors during the year be ₹1,80,00,000,then the amount spent on Infrastructure exceeds on Hostel by
(A) 3,00,000
(B) 2,80,000
(C) 2,00,000
(D) ₹2,50,000 –

Q42. खेलों पर, शिक्षा की तुलना में कितने प्रतिशत क्रम खर्च किया जाता है?
How much percent less is spent on Sports than on Education?
(A) 48%
(B) 42%
(C) 32%
(D) 35%

Q43. यदि वर्ष के दौरान खेलों पर खर्च की गई कुल राशि ₹ 1.8 करोड़ थी, तो शिक्षा और अनुसंधान पर कुल खर्च की गई राशि थी।
If the total amount spent on Sports during the year was ₹ 1.8 crores, the Education and amount spent Research together was:
(A) 72,50,000
(B) 7,25,000
(C) 12,50,000
(D) ₹ 1,45,00,000

44 से 48 : निम्नलिखित लाइन ग्राफ (रेखा आरेख) 2001 से 2006 की अवधि के दौरान दो कंपनियों A और B द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ प्रदान करता है। ग्राफ को ठीक से पढ़ें और प्रश्नो के उत्तर दें ।
Q. Nos. 44 to 48 : The following line graph gives the percentage profit earned by two companies A and B during the period 2001 to 2006. Read the graph properly and answer the questions.

Q44. 2005 में दो कंपनियों A और B की आय क्रमशः 3:4 के अनुपात में थी। 2005 में उनके व्यय का क्रमशः अनुपात क्या था?
The income of two companies A and B in 2005 were in the ratio of 3 : 4 respectively. What was the respective ratio of their expenditures in 2005 ?
(A) 26:34
(B) 8:11
(C) 17:22
(D) 45:68

Q45. यदि 2005 में दो कंपनियों की आय समान थी, तो 2005 में कंपनी A के व्यय का कंपनी B केव्यय से अनुपात क्या था ?
If the incomes of two companies were equal in 2005, then what was the ratio of expenditure of company A to that of company B in 2005 ?
(A) 15:17
(B) 12:17
(C) 5:7
(D) 7:5

Q46. यदि 2002 में कंपनी B का व्यय -200 करोड़ तो 2002 में आय क्या थी ?
(A) ₹283 करोड़
(B) ₹260 करोड़
(C) ₹ 216 करोड़
(D) ₹250 करोड़
If the expenditure of company B in 2002 was ₹ 200 crores, what was the income in 2002 ?
(A) ₹283 crores
(B) ₹260 crores
(C) ₹216 crores
(D) ₹250 crores

Q47. यदि 2001 में कंपनी A और B का व्यय समान था और 2001 में दोनों कंपनियों की कुल आय 70% ₹ 342 करोड़ थी, तो 2001 में दोनों कंपनियों की कुल लाभ कितना था ? (लाभ = आय -व्यय)
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) ₹ 102 करोड़
(C) ₹174 करोड़
(D) ₹120 करोड़
If the expenditures of company A and B. in 2001 were equal and the total income of the two companies in 2001 was ₹342 crores, what was the total profit of the two companies together in 2001? (Profit = Income – Expenditure )
(A) None of these
(B) ₹102 crores
(C) ₹174 crores
(D) ₹120 crores

Q48. वर्ष 2003 में कंपनी A का व्यय ₹200 करोड़ 73:00 3x * 0 था और 2003 में कंपनी A की आय 2001 उसके खर्च के समान थी। 2006 में कंपनी A की आय क्या थी ?
(A) ₹247 करोड़
(B) ₹280 करोड़
(c) ₹464 करोड़
(D) ₹376 करोड़
Vid The expenditure of company A in the year 2003 was ₹ 200 crores and the income of company A in 2006 was :
income of company A in 2003 was the same as its expenditure in 2006. The
(A) . ₹ 247 crores
(B) ₹280 crores
(C) ₹464 crores
(D) ₹376 crores

Q49. “ जज़िया ” फिर से लगाने वाले मुगल शासक का नाम लिखिए ।
(A), इनमें से कोई नहीं
(B) हुमायूँ
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर
Mughal ruler who Write the name of reimposed “Jaziya”.
(A) None of these
(B) Humayun
(C) Aurangzeb
(D) Jahangir

Q50. निम्नलिखित में से किसे अंग्रेजों द्वारा शुरू किए गए सबसे महत्त्वपूर्ण योगदानों में से एक माना जाता है ?
(A) शिपिंग.
(B) बैंकिंग और बीमा
(C) रेलवे
(D) वृक्षारोपण और खान
Which of the following is considered as one of the most important contribution that was introduced by British?
(A) Shipping
(B) Banking and insurance
(C) Railways
(D) Plantations and mines

Q51. “पंचतंत्र” की कथाएँ किसके द्वारा लिखी गई थीं ?
(A) तुलसीदास
(B) विष्णु शर्मा
(C) वाल्मीकि
(D) वेद व्यास
The tales of “The Panchatantra” was written by :
(A) Tulsidas
(B) Vishnu Sharma
(C) Valmiki
(D) Ved Vyasa

Q52. गौतम बुद्ध ने सारनाथ में अपना पहला उपदेश में दिया था ।
(A) भूमिस्पर्श मुद्रा
(B), ध्यान मुद्रा
(C) धम्म चक्र प्रवर्तन मुद्रा
(D) अभय मुद्रा
In Gautam Buddha delivered his first sermon at Sarnath.
(A) Bhumisparsha Mudra
(B) Dhyana Mudra
(C) Dhamma-chakra-pravartana Mudra
(D) Abhaya Mudra

Q53. निम्नलिखित में से किस शासक के दरबारी कवि हरिषेण थे ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कुमारगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) स्कंदगुप्त
Which of the following poet was Harishena ?
(A) None of these
(B) Kumaragupta
(C) Samudragupta
(D) Skandagupta

Q54. 1930 में महात्मा गांधी द्वारा “सविनय अवज्ञा आंदोलन” शुरू करने का कारण था :
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) लोगों से पूर्ण स्वराज प्रतिज्ञा लेने के लिए कहने हेतु ।
(C) ब्रिटिश शासन की बुराइयों को दूर करने के लिए ग्यारह सूत्री कार्यक्रम वाले एक पत्र के माध्यम से वायसराय को बताना ।
(D) नमक कानून तोड़ने के लिए दांडी मार्च ।
The reason of launching the “Civil Disobedience Movement” by Mahatma Gandhi in 1930 was :
(A) None of these
(B) Asking the people to take Poorna
(C) Asking the Viceroy through a letter containing Eleven Points Programme to remove the evils of the British rule.
(D) Dandi March to break the Salt Laws.

Q55. निम्नलिखित में से कौन सा 1857 के विद्रोह का परिणाम था ?
(A) ईस्ट इंडिया कंपनी की शक्तियों को ब्रिटिश क्राउन में हस्तांतरित कर दिया ।
(B) अंग्रेजों ने फैसला किया कि सेना में भारतीय सैनिकों का अनुपात बढ़ाया जाएगा ।
(C) अंग्रेजों ने भारत में लोगों की प्रथागत धार्मिक और सामाजिक प्रथाओं को कुचलने का फैसला किया ।
(D) ज़मींदारों की रक्षा की नीतियों को समाप्त कर दिया गया ।
Which among the following was the consequence of the 1857 revolt ?
(A) Transferred the powers of the East India Company to the British Crown.
(B) – British decided that the proportion of Indian soldiers in the army would be increased.
(C) The British decided to crush the customary religious and social practices of the people in India.
(D) Policies to protect landlords were abolished.

Q56. निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी का सबसे बड़ा अंतः स्थलीय जल निकाय है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) बैकाल झील
(C) सुपीरियर झील
(D)कैस्पियन सागर
Which of the following is the Earth’s largest inland body of water?
(A) None of these
(B) Lake Baikal
(C) Lake Superior
(D) Caspian Sea

Q57. निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय गवर्नर-जनरल था?
(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) मौलाना आज़ाद
(D) सी. राजगोपालाचारी.
Which of the following was free India’s first Indian Governor-General ?
(A) Khan Abdul Gaffar Khan
(B) Sardar Vallabhbhai Patel
(C) Maulana Azad
(D) C. Rajagopalachari

Q58. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा बर्मा को भारत से अलग किया गया था ?
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(B) मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919
(C) रानी की उदघोषणा
(D) मिंटो मॉर्ले सुधार
Burma was separated from India by which of the following Act?
(A) Government of India Act, 1935
(B) Montague-Chelmsford Reforms, 1919
(C) Queen’s Proclamation
(D) Minto-Morley Reforms

Q59. भारत को ब्रिटिश नियंत्रण से मुक्त करने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA) का गठन किसने किया ?
(A) रास बिहारी बोस
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) भगत सिंह
(D) मोहन सिंह
Who raised the Indian National Army (INA), to free India from British control?
(A) Ras Bihari Bose
(B) Subhas Chandra Bose
(C) Bhagat Singh
(D) Mohan Singh

Q60. सागौन के जंगल भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में पाए जाते हैं ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) झारखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब
Teak forests are found in which of the following states of India?
(A) Himachal Pradesh
(B) Jharkhand
(C) Madhya Pradesh
(D) Punjab


7 thoughts on “UPSSSC PET Official Answer Key 2022 15 Oct 2022 2nd Shift | UP PET Official Answer Key 2022”

Leave a Comment

error: Content is protected !!