WhatsApp
Telegram

UPTET Exam Paper Official Answer Key 23 January 2022 Paper 1

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
3.6/5 - (18 votes)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2021 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 23 January 2022 को आयोजित किया गया। UPTET Exam Paper 1 – बाल विकास एवं शिक्षण विधि की उत्तरकुंजी (Child Development & Teaching Method Official Answer Key). UPTET Answer Key 2022 || UPTET Exam Paper Solution 2022 || UPTET Official Answer Key 2022 Paper – 1 || UPTET Official Answer Key 2022


Exam – UPTET Paper I Primary Level (Class I to V)
Organized – UPBEB
Number of Question – 150
Exam Date – 23 January 2022

PDF Download – Click Here

UPTET Exam Paper With Official Answer Key 23 January 2022 Paper 2 – Click Here


Website image 1

UPTET Exam Paper 23 January 2022 – Child Development & Teaching Method (Official Answer Key)

Q1. युयुत्सा है
(1) कल्पना
(2) संवेग
(3) मूल प्रवृत्ति
(4) चिन्तन

Q2. बालकों के सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाले तत्व हैं
(1) शारीरिक तत्व
(2) सामाजिक परिवेशजन्य तत्व
(3) आर्थिक तत्व
(4) वंशानुगत तत्व

Q3. शारीरिक विकास का एक प्रमुख नियम निम्न में से कौन-सा है ?
(1) द्रुतगामी विकास का नियम
(2) अनियमित विकास का नियम
(3) मानसिक विकास से भिन्नता का नियम
(4) कल्पना और संवेगात्मक विकास से सम्बन्ध का नियम

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का सिद्धान्त नहीं है ?
(1) परस्परसम्बन्ध का सिद्धान्त
(2) निरन्तर विकास का सिद्धान्त
(3) अनुकूलित प्रत्यावर्तन सिद्धान्त
(4) समान प्रतिमान का सिद्धान्त

Q5. “विकास के परिणाम स्वरूप नवीन विशेषताएँ और नवीन योग्यतायें प्रकट होती है” यह कथन, ने दिया है।
(1) मेरेडिथ
(2) हरलाक
(3) गेसेल
(4) डगलस और होलैण्ड

Q6. कोहलर अपने प्रयोग से यह सिद्ध करना चाहते थे कि अधिगम
(1) जानवरों में मनुष्यों से श्रेष्ठ है
(2) एक स्वतन्त्र क्रिया है
(3) समग्र परिस्थिति का प्रत्यक्षीकरण है
(4) मानव का अधिगम प्रयोजनपूर्ण है

Q7. किसने पाठ योजना की ‘पंचपद प्रणाली प्रतिपादित किया ?
(1) किलपैट्रिक
(2) हरबर्ट
(3) जान डीवी
(4) ब्लूम

Q8. निम्नलिखित में ग्रन्थियों के आधार व्यक्तित्व के विभिन्न प्रकारों की चर्चा किसने की है ?
(1) कैनन
(2) जुंग
(3) क्रेशमर
(4) स्प्रैन्जर

Q9. ‘सृजनात्मकता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया है।’ यह कथन है
(1) डीहान का
(2) ड्रेवहल का
(3) कोल एवं ब्रूस का
(4) क्रो एवं क्रो का

Q10. बी. एफ. स्किलर के अनुसार बच्चों में भाषा का “विकास होता है
(1) अनुकरण एवं प्रबलन के फलस्वरूप
(2) परिपक्वता के फलस्वरूप
(3) जन्मजात क्षमताओं के फलस्वरूप
(4) व्याकरण में प्रशिक्षण के फलस्वरूप

Q11. मूल प्रवृत्तियों को चौदह प्रकार से वर्गीकृत किया है।
(1) थॉर्नडाइक
(2) मैकडूगल
(3) ट्रेवर
(4) वुडवर्ध

Q12. किसी दूसरी वस्तु की अपेक्षा एक वस्तु पर चेतना का केन्द्रीकरण अवधान है’ यह कथन है।
(1) मन का
(2) रॉस का
(3) डम्बिल का
(4) मैकडूगल का

Q13. निम्नलिखित में किसका नाम ‘सुजननशास्त्र के पिता’ से जुड़ा हुआ है ?
(1) रॉस
(2) गाल्टन
(3) क्रो एवं क्रो
(4) वुडवर्थ

Q14. 12 वर्ष से 16 वर्ष के बालकों हेतु हिन्दी में डा. एस. जलोटा ने कौन-सा परीक्षण प्रतिपादित किया है ?
(1) आर्मी अल्फा टेस्ट
(2) साधारण मानसिक योग्यता परीक्षण
((3) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण
(4) चित्रांकन परीक्षण

Q15. बुद्धि के ‘द्विकारक सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किसने किया ?
(1) वर्तन
(2) स्पीयरमैन
(3) धार्नडाइक
(4) स्टर्न

Q16. पूर्व अनुभव के आधार पर संवेदना को अर्ध प्रदान करना कहलाता है
(1) स्मृति
(2) प्रत्यक्षीकरण
(3) कल्पना
(4) चिन्तन

Q17. सीखने में प्रयास व भूल के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?
(1) थॉर्नडाइक
(2) पावलाव
(3) कोहलर
(4) गेस्टाल्ट

Q18. औसत बुद्धि वाले बालकों का बुद्धि लब्धि स्तर होगा
(1) 90-109
(2) 80-89
(3) 70-79
(4) 110-114

Q19. निम्न में से कौन तरल क्रिस्टलीय बुद्धि के प्रतिमान के प्रतिपादक थे ?
(1) वनंन
(2) थॉर्नडाइक
(3) कैटेल
(4) स्किन्नर

Q20. क्रिया प्रसूत अधिगम सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(1) हेगार्टी
(2) थॉर्नडाइक
(3) हल
(4) स्किन्नर

Q21. ब्लू प्रिंट निम्न में किसका महत्त्वपूर्ण घटक है ?
(1) परीक्षण प्रशासन
(2) परीक्षण वैधता
(3) परीक्षण निर्माण
(4) परीक्षण अंकन

Q22. विकास की पूर्वसंक्रिया अवस्था निम्न में किसने दिया था ?
(1) कोहलर
(2) पियाजे
(3) ब्रुनर
(4) स्किन्नर

Q23. एम. पी. पी. आई. परीक्षण का उपयोग निम्न में किसके मापन में किया जाता है ?
(1) सम्प्राप्ति
(2) बुद्धि
(3) व्यक्तित्व
(4) सृजनात्मकता

Q24. अधिगम हेतु निम्न में क्या सर्वाधिक आवश्यक है ?
(1) परिपक्वता
(2) रुचि
(3) अभिप्रेरणा
(4) निर्देशन

Q25. शैशवकाल का समय है
(1) जन्म से 6 वर्ष तक
(2) जन्म से 2 वर्ष तक
(3) 12 वर्ष से 18 वर्ष तक
(4) 15 वर्ष तक

Q26. कोहलर निम्न में किससे सम्बन्धित है ?
(1) व्यक्तित्व के सिद्धान्त
(2) विकास के सिद्धान्त
(3) अभिप्रेरणा के सिद्धान्त
(4) अधिगम के सिद्धान्त

Q27. मैकडूगल के अनुसार मूल प्रवृत्तियों की संख्या होती है
(1) 12
(2) 14
(3) 15
(4) 10

Q28. मानसिक उद्वेलन प्रतिमान का प्रयोग निम्न में से किसके शिक्षण हेतु किया जाता है ?
(1) सृजनात्मकता
(2) अनुप्रयोग
(3) समझ
(4) समस्या समाधान

Q29. निम्न में किसके प्रयोग में ‘कुत्ता’ एक विषयी था?
(1) घॉर्नडाइक
(2) पावलाव
(3) स्किन्नर
(4) कोहलर

Q30. मौलिकता, नमनीयता तथा प्रवाह निम्न में किसके घटक हैं ?
(1) व्यक्तित्व
(2) सृजनात्मकता
(3) बुद्धि
(4) अभिप्रेरणा


1 thought on “UPTET Exam Paper Official Answer Key 23 January 2022 Paper 1”

Leave a Comment

error: Content is protected !!