पलवल जिला – Haryana GK Palwal District

आज इस आर्टिकल में हम आपको पलवल जिला – Haryana GK Palwal District के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे है.

palwal district map

आज की हमारी यह पोस्ट हरियाणा जी.के से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको हरियाणा के पलवल जिलें से संबंधित Notes उपलब्ध कराऐंगे । जो कि आपको आने वाले ग्राम सचिव , पटवारी, कैनाल पटवारी , हरियाणा पुलिस , क्लर्क , हरियाणा ग्रुप डी , हरियाणा पात्रता व अन्य हरियाणा की सभी प्रकार की परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी हैै।

अभी हमारे पास हरियाणा जी.के बिषय से सन्बन्धित जितने भी Notes हैं वो सभी पोस्ट के माध्यम से आपको उपलब्ध करा रहे है । और आगे जितनी भी हरियाणा जी.के से सन्बन्धित PDF और Latest update पोस्ट के लिए आप सभी अपनी ईमेल से हमारी वेबसाइट को subscribe कीजिये और अधिक जानकारी के लिए आप सभी हमारे सोशल प्लेटफॉर्म को फॉलो करे |

हरियाणा जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों के Notes से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से बिषय पर Notes चाहिये ।

जिला पलवल

  • पलवल की स्थिति – यह हरियाणा के दक्षिण पूर्व भाग में स्थित है।
  • पलवल की स्थापना – 15 अगस्त, 2008
  • पलवल का मुख्यालय – पलवल में ही स्थित है।
  • पलवल का क्षेत्रफल – 1359 वर्ग किलोमीटरपलवल का फरीदाबाद मंडल में आता है।
  • पलवल की तहसील – पलवल, हथिन, होडल
  • पलवल की उप-तहसील – हसनपुर, बहीन
  • पलवल में खंड – पलवल, होडल, हसनपुर, हथीन, पृथला
  • पलवल में आरक्षित सीट – होडल है।
  • पलवल की कुल जनसंख्या – 10,42,708 (2011) की जनगणना के अनुसार
  • पलवल की साक्षरता दर – 69.32 प्रतिशत (2011) की जनगणना के अनुसार
  • पलवल का लिंग अनुपात – 880/1000
  • पलवल का जनसंख्या घनत्व – 767 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

प्राचीन नाम (उपनाम)

  • उपवाला, अपलवा, काॅटन सिटी

पर्यटन स्थल

  • डबचिक पर्यटन स्थल पलवल में स्थित है।
  • सुनील लांबा नौसेना अध्यक्ष का जन्म पलवल में हुआ।
  • राय बहादुर लाला मुरलीधर का संबंध पलवल से है। ये हरियाणा के प्रथम जेल सत्याग्रही थे। इन्होंने ही हरियाणा में कांग्रेस की पहली शाखा 1886 में अंबाला में लेकर आये।

पंचवटी मंदिर

  • यह मंदिर पलवल में स्थित है। यह मंदिर पांडवों के समय का माना जाता है। अज्ञातवास से समय पांडवों ने इस स्थान पर विश्राम किया था। इन्ही की याद में इस स्थान पर मंदिर का निर्माण किया गया था।

प्रसिद्ध मंदिर

  • दाऊ जी (बलराम) का मंदिर- यह मंदिर वंचारी (पलवल) में स्थित है और यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण जी के भाई बलराम (दाऊ) की स्मृति किया गया है।
  • सती का स्थान- यह होडल (पलवल) में स्थिति है व होडल में सती के नाम से एक भव्य मंदिर तथा तालाब है जहाँ जनवरी माह में मेले का आयोजन होता है। इसका निर्माण भरतपुर के राजा सूरजमल ने करवाया था।

प्रमुख प्रसिद्ध स्थल

  • बराखम्बा छत्तरी- यह होडल (पलवल) में स्थित है इस महलनुमा हवेली का निर्माण 1754-64 ई. के बीच भरतपुर के राजा सूरजमल के ससुर चै. काशीराम सोरोता ने करवाया था। महारानी किशोरी राजा सूरजमल की पत्नी और चै. काशीराम की पुत्र थी
  • किशोरी महल- यह होडल पलवल में स्थित है। यह राजा सूरजमल की पत्नी महारानी किशोरी की स्मृति में इस महल का निर्माण उनके पिता चै. काशीराम सोरोत के द्वारा करवाया गया था।
  • द्रोपदी घाट – पलवल
  • डबचिक झील – होडल, पलवल
  • कौशल विकास विश्वविद्यालय – यह पलवल में स्थिति है। पलवल में बन रहे कौशल विश्वविद्यालय का नाम विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय होगा।
  • लाल मुरलीघर – ये हरियाणा के प्रथम जेल सत्याग्राही थे। इनको केसर-ए-हिंद और रायबहादुर की उपाधि प्राप्त थी। इन्हें ग्रैड ओल्ड मैन ऑफ पंजाब कहा जाता है। इन्हीं के प्रयासों से हरियाणा में 1866 ई. मे अम्बाला में सबसे पहले कांग्रेस की स्थापना की गई थी।
  • माटिया का किला पलवल में स्थित है।
  • यमुना नदी पलवल के हसनपुर नामक स्थान से उत्तरप्रदेश में प्रवेश करती है।
  • 10 अप्रैल, 1919 को पलवल के रेलवे स्टेशन पर महात्मा गाँधी को भारत मे पहली बार गिरफ्तार किया गया।
  • 1857 की क्रांति में पलवल का नेतृत्व गफूर-अली ने किया।
  • होडल पलवल की विधानसभा सीट आरक्षित है।
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम – पलवल में स्थित है।
  • चैधरी काशीराम हवेली पलवल में है।
  • रक्षाबंधन का मेला पलवल जिले में लगता है।
  • लिंगानुपात में हरियाणा का नंबर गाँव – कोडल 1391/1000
  • यक्ष- यक्षिर्णयाें की मूर्तियाँ पलवल से मिली है।

चेमेली वन

  • चमेली वन यहां एक पवित्र स्थान है, जहां भगवान हनुमान को समर्पित एक मंदिर है। खासतौर पर मंगलवार को, आसपास के क्षेत्र से बड़ा तीर्थयात्रियों की संख्या आती है। भक्त मंदिर में रहने वाले बंदरों को भारी मात्रा में केले लाते हैं। बर्ड वॉचिंग का यह मंदिर भी। आपके लिए भी एक महान जगह है। प्रवासी पक्षियों की एक बड़ी संख्या दूर-दूर के स्थानों से आती है।

इतिहास

प्राचीन काल

  • सिटी पलवल को ‘पालससुरु’ नाम से एक दानव का नाम मिला, जिसने पांडवों के काल के दौरान इस स्थान पर शासन किया था। बलवारा, भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई द्वारा पलवासुर की हत्या हुई थी। उनकी स्मृति में, हर साल “बलदेव छाता का मेला” का त्यौहार पलवल में आयोजित किया जाता है। नगरपालिका कार्यालय चौक के पास बलराम को समर्पित एक मंदिर भी है। पलवल के रेलवे स्टेशन का स्थान है, जहां से महात्मा गांधी जी को पहली बार गिरफ्तार किया गया था। महात्मा गांधी की याद में एक ऐतिहासिक इमारत “गांधी आश्रम” बनाया गया था।

ब्रिटिश काल

  • ब्रिटिश काल के दौरान, पलवल पंजाब प्रांत का हिस्सा था और गुड़गांव जिले का एक हिस्सा था। पलवल के कई लोग ब्रिटिश सेना के खिलाफ 1857 के विद्रोह में भाग लिया हयात अली और खैरत अली को पलवल से 17 लोगों के साथ शहीद हुए थे। उसके घर से गिरफ्तार होने के बाद हयात अली को दिल्ली ले जाया गया और फांसी दी गई।
  • उसके परिवार के सभी पुरुष सदस्यों को फांसी लगाने का आदेश दिया गया था। बड़ी संख्या में गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। दिलचस्प बात यह है कि, तहसीलदार पलवल ने बांग्ला के विक्रेता के रूप में राजनीतिक प्रलोभन के रूप में प्रतिरूपित किया, हयात अली के घर चला गया, और नाज़ेर अली (हयात अली के पोते) को चूड़ियां द्वारा कवर की गई टोकरी के अंदर बचाया, जो केवल 2 वर्ष का था । उसके बाद उन्होंने पलवल के पास नगेना के जंगल में बच्चे को छोड़ दिया।
  • हयात अली के परिवार से देवियों ने उसके पीछे आकर, बच्चे को जंगल से ले लिया और सतर्कता से अंततः तिजारा पहुंच गया। पलवल में फांसी की 17 लोगों में हयात अली के दामाद भी शामिल थे, जिनके नाम इरदत अली बिन रुस्तम अली थे। जब ब्रिटिश सेना ने पिनांगवान से दूसरे परिवार के सदस्यों का पीछा किया इरदुत अली का पिनांगवान से भाई, अर्थात् करमत अली अपनी जिंदगी में जीवित रहने में सफल रहे और तिजारा तक भाग गए। उसने अपने नाम को ‘ज़मीन अली’ नाम दिया।

आजादी के बाद

  • 15 अगस्त 1979 को, गुड़गांव जिले को एक नया फरीदाबाद जिला बनाने के लिए आगे बढ़ दिया गया था, और पलवल का हिस्सा बन गया था। अंततः 15 अगस्त, 2008 को पलवल हरियाणा के 21 वॉ जिला बन गया।

पलवल जिले से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. पलवल किस भाग में स्थित है?
Ans. हरियाणा के दक्षिण-पूर्व में स्थित है. उतर में फरीदाबाद पश्चिम में मेवात दक्षिण में राजस्थान तथा पूर्व में उतर प्रदेश के साथ सीमा लगाता है?

Q. पलवल की स्थापना कब की गई थी?
Ans. 15 अगस्त, 2008

Q. पलवल का क्षेत्रफल कितना है?
Ans. 1,359,33 वर्ग किमी.

Q. पलवल का मुख्यालय कहाँ है?
Ans. पलवल

Q. पलवल का उपमंडल कहाँ है?
Ans. पलवल, होडल एवं हथीन

Q. पलवल की तहसील कहाँ है?
Ans. पलवल, होडल एवं हाथीन

Q. पलवल की उप-तहसील कहाँ है?
Ans. हसनपुर, बहीन

Q. पलवल का खण्ड कौन-सा है?
Ans. पलवल, होडल, हसनपुर, हथीन, पृथला

Q. पलवल की जनसंख्या कितनी है?
Ans. 10,42,708 (2011 के अनुसार)

Q. पलवल के पुरुष कितने है?
Ans. 5,54,497 (2011 के अनुसार)

Q. पलवल की महिलाएँ कितनी है?
Ans. 4,88,211 (2011 के अनुसार)

Q. पलवल का जन संख्या घनत्व कितना है?
Ans. 767 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

Q. पलवल का लिंगानुपात कितना है?
Ans. 880 महिलाएँ (1,000 पुरुषों पर)

Q. पलवल का साक्षरता दर कितना है?
Ans. 69. 32 प्रतिशत

Q. पलवल का पुरुष साक्षरता दर कितना है?
Ans. 82.6 प्रतिशत

Q. पलवल का महिला साक्षरता दर कितना है?
Ans. 56.4 प्रतिशत

Q. पलवल का प्रमुख नगर कौन-सा है?
Ans. शक्कर एवं साइकिल उघोग

Q. पलवल का पर्यटन स्थल कौन-सा है?
Ans. पाण्डव वन, पंचवटी, सती स्थान, डबाचिक, दाऊजी का मंदिर, हथनी कुण्ड कॉम्प्लेक्स, महल एवं बारा खम्बा छतरी

आज इस आर्टिकल में हमने आपको पलवल जिला – Haryana GK Palwal District के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.

👇 Haryana GK District Wise Detail In Hindi 👇
Haryana GK Gurugram DistrictClick Here
Haryana GK Mewat DistrictClick Here
Haryana GK Rewari DistrictClick Here
Haryana GK Mahendragarh DistrictClick Here
Haryana GK Charkhi Dadri DistrictClick Here
Haryana GK Bhiwani DistrictClick Here
Haryana GK Sirsa DistrictClick Here
Haryana GK Fatehabad DistrictClick Here
Haryana GK Rohtak DistrictClick Here
Haryana GK Jind DistrictClick Here
Haryana GK karnal DistrictClick Here
Haryana GK Kurukshetra DistrictClick Here
Haryana GK Kaithal DistrictClick Here
Haryana GK Panchkula DistrictClick Here
Haryana GK Ambala DistrictClick Here
Haryana GK Yamunanagar DistrictClick Here
Haryana GK Panipat DistrictClick Here
Haryana GK Sonipat DistrictClick Here
Haryana GK Faridabad DistrictClick Here
Haryana GK Jhajjar DistrictClick Here
Haryana GK Hisar DistrictClick Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!