WhatsApp
Telegram

चरखी दादरी जिला – Haryana GK Charkhi Dadri District

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
3.5/5 - (2 votes)

आज इस आर्टिकल में हम आपको चरखी दादरी जिला – Haryana GK Charkhi Dadri District के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे है.

charkhi dadri district map 2

आज की हमारी यह पोस्ट हरियाणा जी.के से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको हरियाणा के चरखी दादरी जिलें से संबंधित Notes उपलब्ध कराऐंगे । जो कि आपको आने वाले ग्राम सचिव , पटवारी, कैनाल पटवारी , हरियाणा पुलिस , क्लर्क , हरियाणा ग्रुप डी , हरियाणा पात्रता व अन्य हरियाणा की सभी प्रकार की परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी हैै।

अभी हमारे पास हरियाणा जी.के बिषय से सन्बन्धित जितने भी Notes हैं वो सभी पोस्ट के माध्यम से आपको उपलब्ध करा रहे है । और आगे जितनी भी हरियाणा जी.के से सन्बन्धित PDF और Latest update पोस्ट के लिए आप सभी अपनी ईमेल से हमारी वेबसाइट को subscribe कीजिये और अधिक जानकारी के लिए आप सभी हमारे सोशल प्लेटफॉर्म को फॉलो करे |

हरियाणा जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों के Notes से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से बिषय पर Notes चाहिये ।

जिला चरखी दादरी

  • चरखी दादरी की स्थिति – हरियाणा के दक्षिण भाग में स्थित है।
  • चरखी दादरी की स्थापना – 1 दिसंबर, 2016 (16 नवंबर, 2016)
  • चरखी दादरी का मुख्यालय – दादरी
  • चरखी दादरी का क्षेत्रफल – 1370.11 वर्ग किलोमीटर
  • चरखी दादरी रोहतक मंडल में आता है।
  • चरखी दादरी की तहसील – बाढ़सा, चरखी दादरी

प्राचीन नाम (उपनाम)

  • इस नगर के नाम की उपाधि दादुर शब्द से मानी जाती है। दादुर का अर्थ होता है, मेढ़क। पूर्व समय में यहाँ एक झील होती थी जिसमें मेंढ़कों की अधिकता के कारण नगर का नाम दादरी पड़ गया।
  • ऐसा भी कहा जाता है कि इस नगर की स्थापना पृथ्वीराज के पुत्र बिल्हव राज ने की थी।
  • श्री राम कृष्ण गुप्ता ने 1958 में चरखी गाँव के नाम को जुड़वा कर इसका नामकरण चरखी दादरी करवा दिया।
  • उत्तर भारत का सबसे बड़ा सीमेंट उद्योग चरखी दादरी में स्थित है जिसकी यहाँ के सेठ रामकिशन डालमिया ने 1938 में स्थापना की थी। इस उद्योग की स्थापना के लिए डालमिया ने जर्मनी का सहयोग लिया था। बाद में 1981 में इस सीमेंट फैक्ट्री का अधिग्रहण सीमेंट काॅर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया ने कर लिया।

विमान दुर्घटना

  • 12 नवंबर 1996 को जहाँ विमान दुर्घटना हुई थी। दो विमान जो कजाकिस्तान एयरलांइस व सोथीया बोइंग थे। इस विमान दुर्घटना में 349 यात्री मारे गए थे।

पर्यटन स्थल

  • रेस्ट हाउस मंदिर, हनुमान मंदिर, रंगीला हनुमान मंदिर,
  • स्वामीसर तालाब – चरखी दादरी

प्रसिद्ध व्यक्ति

  • चंद्रावती, गीता फोगाट, बबीता फोगाट, विनेश फोगाट, महावीर फोगाट, हुकुम सिंह, श्री उमेंद सिंह, हीरा लाल चिनारिया इन सभी का संबंध चरखी दादरी जिले से है।
  • भारत मे एकमात्र स्थान कलियाणा गाँव (चरखी दादरी) है जहाँ हिलना पत्थर पाया जाता है।
  • चरखी दादरी और रोहतक दो ऐसे जिले है जिसकी सीमा किसी राज्य और केंद्रशासित प्रसिद्ध के साथ नहीं लगती।
  • श्याम सरोवर – चरखी दादरी में स्थित है। यह करीब 400 साल पहले सेठ सीताराम ने इसका निर्माण करवाया था। सेठ सीताराम दिल्ली के बादशाह शाहजहाँ के दरबार में शाही मुनिम के पद पर थे। दिल्ली में भी उनके नाम से सीताराम बाजार है।
  • पीर मुबारक शाह की दरगाह – चरखी दादरी में स्थित
  • डेरगों पर्यटन स्थल – चरखी दादरी में स्थित है।
  • कपूर की पहाडियाँ – चरखी दादरी में स्थित है।
  • 1857 में चरखी दादरी से बहादुर जंग ने नेतृत्व किया था।
  • इमलौटा मंदिर – चरखी दादरी में स्थित है।
  • गुरु नानक जी सभा – चरखी दादरी में स्थित है।
  • चरखी दादरी हरियाणा का 22वाँ जिला भिवानी से अलग होकर बना है।

आज इस आर्टिकल में हमने आपको चरखी दादरी जिला – Haryana GK Charkhi Dadri District के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.

👇 Haryana GK District Wise Detail In Hindi 👇
Haryana GK Gurugram DistrictClick Here
Haryana GK Mewat DistrictClick Here
Haryana GK Rewari DistrictClick Here
Haryana GK Mahendragarh DistrictClick Here
Haryana GK Palwal DistrictClick Here
Haryana GK Bhiwani DistrictClick Here
Haryana GK Sirsa DistrictClick Here
Haryana GK Fatehabad DistrictClick Here
Haryana GK Rohtak DistrictClick Here
Haryana GK Jind DistrictClick Here
Haryana GK karnal DistrictClick Here
Haryana GK Kurukshetra DistrictClick Here
Haryana GK Kaithal DistrictClick Here
Haryana GK Panchkula DistrictClick Here
Haryana GK Ambala DistrictClick Here
Haryana GK Yamunanagar DistrictClick Here
Haryana GK Panipat DistrictClick Here
Haryana GK Sonipat DistrictClick Here
Haryana GK Faridabad DistrictClick Here
Haryana GK Jhajjar DistrictClick Here
Haryana GK Hisar DistrictClick Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!